ETV Bharat / state

आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में एमसीडी, हटाए गए 70 हजार से अधिक होर्डिंग, पोस्टर और बैनर - Municipal Corporation of Delhi

दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) यानी एमसीडी चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू होते ही एमसीडी एक्शन मोड में आ गया है. एमसीडी ने शनिवार को पूरी दिल्ली से 70 हजार से अधिक होर्डिंग, पोस्टर और बैनर (posters and banners) उखाड़ फेंके हैं.

हटाए गए 70 हजार से अधिक होर्डिंग, पोस्टर और बैनर
हटाए गए 70 हजार से अधिक होर्डिंग, पोस्टर और बैनर
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 11:04 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही दिल्ली में आचार संहिता (code of conduct) लागू हो गई है. आचार संहिता लागू होते ही दिल्ली नगर निगम एक्शन में (mcd in action) आ गया है. दिल्ली नगर निगम की ओर से राजनीतिक दलों और नेताओं की तरफ से लगाए गए पोस्टर, बैनर, होर्डिंग और बोर्ड को हटाने की कार्रवाई तेज कर दी है. दिल्ली नगर निगम क्षेत्र के सभी 12 जोन में पोस्टर, बैनर, होर्डिंग को युद्ध स्तर पर हटाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :-एमसीडी चुनाव : आयोग ने किया तारीख का ऐलान, जीत को लेकर राजनीतिक दलों के अपने-अपने दावे

जारी है पोस्टर, बैनर और बोर्ड हटाने का काम : शनिवार को 70741 पोस्टर, बैनर, होर्डिंग और बोर्ड हटाए गए . जिसमें 4158 बैनर 51167 पोस्टर 6183 होर्डिंग और 9233 बोर्ड शामिल हैं. दिल्ली नगर निगम के अलग-अलग जोन क्षेत्र की बात करें तो रोहिणी जोन में 11 बैनर 14 पोस्टर 17 हार्डिंग 12 बोर्ड को हटाया गया. सिटी एसपी जोन क्षेत्र में 57 बैनर 2101 पोस्टर 16 हार्डिंग 1793 बोर्ड हटाए गए. सीआई जोन में 386 बैनर 9875 पोस्टर 203 होर्डिंग्स और 1793 बोर्ड हटाए गए. केबी जोन में 51 बैनर, 520 पोस्टर, 164 होर्डिंग 282 बोर्ड को उतारे गए. नरेला जोन में 30 बैनर 3920 पोस्टर 770 हार्डिंग 15 बोर्ड हटाए गए. केशव पुरम क्षेत्र से 745 बैनर 3920 पोस्टर 770 होर्डिंग व 300 बोर्ड हटाए गए. साउथ जोन क्षेत्र से 177 बैनर, 5941 पोस्टर और 359 होर्डिंग हटाए गए. इन क्षेत्रों में एक भी बोर्ड को अभी नहीं हटाया गया.

अभी हटाए जाने हैं बोर्ड : वेस्ट जोन क्षेत्र से 518 बैनर, 8621 पोस्टर और 1226 होर्डिंग उतारे गए. यहां भी बोर्ड को नहीं हटाया गया है. नजफगढ़ जोन क्षेत्र से 463 बैनर 5690 पोस्टर 1280 हार्डिंग 426 बोर्ड को हटाया गया. सेंट्रल जोन से 245 बैनर 6802 पोस्टर 889 बोर्डिंग 5449 बोर्ड के उतारा गया. शाहदरा साउथ जोन क्षेत्र से 1220 बैनर 5823 पोस्टर 869 हार्डिंग और 893 बोर्ड को हटाया गया. इसके साथ ही शाहदरा नॉर्थ जोन क्षेत्र से 255 बैनर 50 पोस्टर 350 लोडिंग को हटाया गया. इस क्षेत्र में भी शनिवार को एक भी बोर्ड को नहीं हटाया जा सका है. आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दल और नेताओं ने अपने प्रचार के लिए सार्वजनिक स्थलों पर बोर्ड , बैनर ,पोस्टर और होर्डिंग लगाया हुआ है जो आचार संहिता के दायरे में आता है.

ये भी पढ़ें :-गुजरात चुनाव और दिल्ली एमसीडी चुनाव साथ होने से बढ़ सकती हैं 'आप' की मुश्किलें

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही दिल्ली में आचार संहिता (code of conduct) लागू हो गई है. आचार संहिता लागू होते ही दिल्ली नगर निगम एक्शन में (mcd in action) आ गया है. दिल्ली नगर निगम की ओर से राजनीतिक दलों और नेताओं की तरफ से लगाए गए पोस्टर, बैनर, होर्डिंग और बोर्ड को हटाने की कार्रवाई तेज कर दी है. दिल्ली नगर निगम क्षेत्र के सभी 12 जोन में पोस्टर, बैनर, होर्डिंग को युद्ध स्तर पर हटाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :-एमसीडी चुनाव : आयोग ने किया तारीख का ऐलान, जीत को लेकर राजनीतिक दलों के अपने-अपने दावे

जारी है पोस्टर, बैनर और बोर्ड हटाने का काम : शनिवार को 70741 पोस्टर, बैनर, होर्डिंग और बोर्ड हटाए गए . जिसमें 4158 बैनर 51167 पोस्टर 6183 होर्डिंग और 9233 बोर्ड शामिल हैं. दिल्ली नगर निगम के अलग-अलग जोन क्षेत्र की बात करें तो रोहिणी जोन में 11 बैनर 14 पोस्टर 17 हार्डिंग 12 बोर्ड को हटाया गया. सिटी एसपी जोन क्षेत्र में 57 बैनर 2101 पोस्टर 16 हार्डिंग 1793 बोर्ड हटाए गए. सीआई जोन में 386 बैनर 9875 पोस्टर 203 होर्डिंग्स और 1793 बोर्ड हटाए गए. केबी जोन में 51 बैनर, 520 पोस्टर, 164 होर्डिंग 282 बोर्ड को उतारे गए. नरेला जोन में 30 बैनर 3920 पोस्टर 770 हार्डिंग 15 बोर्ड हटाए गए. केशव पुरम क्षेत्र से 745 बैनर 3920 पोस्टर 770 होर्डिंग व 300 बोर्ड हटाए गए. साउथ जोन क्षेत्र से 177 बैनर, 5941 पोस्टर और 359 होर्डिंग हटाए गए. इन क्षेत्रों में एक भी बोर्ड को अभी नहीं हटाया गया.

अभी हटाए जाने हैं बोर्ड : वेस्ट जोन क्षेत्र से 518 बैनर, 8621 पोस्टर और 1226 होर्डिंग उतारे गए. यहां भी बोर्ड को नहीं हटाया गया है. नजफगढ़ जोन क्षेत्र से 463 बैनर 5690 पोस्टर 1280 हार्डिंग 426 बोर्ड को हटाया गया. सेंट्रल जोन से 245 बैनर 6802 पोस्टर 889 बोर्डिंग 5449 बोर्ड के उतारा गया. शाहदरा साउथ जोन क्षेत्र से 1220 बैनर 5823 पोस्टर 869 हार्डिंग और 893 बोर्ड को हटाया गया. इसके साथ ही शाहदरा नॉर्थ जोन क्षेत्र से 255 बैनर 50 पोस्टर 350 लोडिंग को हटाया गया. इस क्षेत्र में भी शनिवार को एक भी बोर्ड को नहीं हटाया जा सका है. आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दल और नेताओं ने अपने प्रचार के लिए सार्वजनिक स्थलों पर बोर्ड , बैनर ,पोस्टर और होर्डिंग लगाया हुआ है जो आचार संहिता के दायरे में आता है.

ये भी पढ़ें :-गुजरात चुनाव और दिल्ली एमसीडी चुनाव साथ होने से बढ़ सकती हैं 'आप' की मुश्किलें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.