नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा शासित एमसीडी का रिपोर्ट कार्ड जारी किया. इस दौरान उन्होंने एमसीडी के कार्यों की तुलना दिल्ली सरकार के कार्यों से भी की. मुख्यमंत्री ने मीडिया के सामने भाजपा का एमसीडी मॉडल बनाम 'आप' का दिल्ली सरकार मॉडल नाम से एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया.
एमसीडी की तुलना में अच्छे किए स्कूल
अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान खासकर शिक्षा पर फोकस किया और बताया कि किस तरह दिल्ली सरकार ने एमसीडी के स्कूलों से बेहतरीन अपने स्कूल तैयार कर दिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली के एमसीडी के स्कूलों में ढाई लाख बच्चे कम हुए, जबकि दिल्ली सरकार के स्कूलों में बच्चे बढ़ गए. उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह दिल्ली के सरकारी स्कूलों के परीक्षा का परिणाम प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतरीन रहा.
एमसीडी ने दिल्ली को कूड़ाघर बना दिया
इसके बाद साफ-सफाई को लेकर मुख्यमंत्री ने एमसीडी को निशाने पर लिया और कहा कि एमसीडी ने दिल्ली को कूड़ाघर बना दिया. उन्होंने गाजीपुर कूड़े के पहाड़ का भी जिक्र किया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी उसे लेकर चिंता जता चुका है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि एमसीडी द्वारा बनाए गए 80-90 प्रतिशत टॉयलेट में न बिजली है और न ही पानी और जबकि हमने जो 20 हजार टॉयलेट बनाए हैं, वो वर्ल्ड क्लास के हैं.
'एमसीडी चोर है'
इस दौरान मुख्यमंत्री ने भाजपा नेता विजय गोयल के बयान का जिक्र किया और कहा कि विजय गोयल ने खुद कहा था कि एमसीडी चोर है. नॉर्थ एमसीडी के 230 इंजीनियरों में से 17 को छोड़कर बाकी सभी पर चार्जशीट होने का भी मुख्यमंत्री ने जिक्र किया और कहा कि नॉर्थ एमसीडी की ऑडिट रिपोर्ट में ही 3 हजार करोड़ की गड़बड़ी मिली है.
'एमसीडी बेईमान AAP ईमानदार'
एक तरफ एमसीडी पर बेईमानी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने सीएजी रिपोर्ट को आधार बनाकर अपनी ईमानदारी का बखान किया. मुख्यमंत्री ने मोहल्ला क्लीनिक का जिक्र किया और कहा कि जनता भी केजरीवाल सरकार को 100 में से 200 नंबर दे रही है. इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा जो रिपोर्ट कार्ड जारी हुई, उसमें तथ्यों के साथ साथ तस्वीरों के माध्यम से भी अलग अलग क्षेत्र में दिल्ली सरकार और एमसीडी के कार्यों की तुलना की गई है.
सिसोदिया ने कहा था लाएंगे रिपोर्ट कार्ड
गौरतलब है कि बीते दिनों उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए एमसीडी से भी कहा था कि वे अपनी रिपोर्ट जारी करें, वरना हम उनकी रिपोर्ट लेकर आएंगे और आज मुख्यमंत्री ने एमसीडी की रिपोर्ट को सार्वजनिक की और उसकी तुलना दिल्ली सरकार की रिपोर्ट से भी की.