नई दिल्ली : दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) जल्द दिल्ली-एनसीआर में और इंटरसिटी प्रीमियम बसें चलाने जा रही है. इसकी सैद्धांतिक मंजूरी डीटीसी ने मंगलवार को हुई बोर्ड मीटिंग में दे दी है. इसके अलावा डीटीसी बोर्ड ने डीटीसी कर्मचारियों की तरफ से ई-दोपहिया वाहनों के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए डीटीसी डिपो में मुफ्त चार्जिंग की सुविधा प्रदान करने को भी मंजूरी दी है.
डीटीसी कर्मचारी ई-वाहनों की खरीद के लिए दिल्ली ईवी नीति 2020 के प्रावधान के अनुसार दिल्ली फाइनेंस कॉर्पोरेशन (डीएफसी) की ओर से सूचीबद्ध वित्तीय संस्थानों से ऋण प्राप्त करने में सक्षम होंगे. एक अन्य निर्णय में बोर्ड ने डीटीसी के संविदा कर्मचारियों को तीन राष्ट्रीय अवकाश का लाभ देने की भी मंजूरी दी है. डीटीसी काफी समय से लंबे मार्गों पर उच्च गुणवत्ता वाली प्रीमियम बसें शुरू करने की योजना बना रहा था.
डीटीसी बोर्ड से मंजूरी के बाद जल्द 200 किलोमीटर तक के एनसीआर मार्गों पर इलेक्ट्रिक या सीएनजी प्रीमियम बसें चलाई जाएंगी. लंबी दूरी के यात्रियों के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा प्रदान करने वाली सभी बसें सीसीटीवी, जीपीएस, पैनिक बटन और अन्य आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी.
मुफ्त ई-वाहन चार्जिंग की सुविधाः दिल्ली में ई-वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बैठक में डीटीसी बोर्ड ने इलेक्ट्रिक वाहन रखने वाले अपने सभी कर्मचारियों के लिए मुफ्त चार्जिंग की सुविधा प्रदान करने को भी मंजूरी दी. दिल्ली ईवी पॉलिसी में 2 व्हीलर सेगमेंट को प्राथमिकता वाले सेगमेंट में रखा गया है. 2 व्हीलर की खरीद पर दिल्ली सरकार पहले से ही प्रति वाहन 5,000 रुपये प्रति kWh की बैटरी क्षमता के साथ अधिकतम 30,000 रुपए तक का प्रोत्साहन कर रही है.
डीटीसी के डिपो और कॉर्पोरेट कार्यालय में लगभग 38,000 कर्मचारी कार्यरत हैं. हाल ही में डीटीसी के कर्मचारियों के बीच एक सर्वेक्षण किया गया, जिसमें यह पाया गया कि 45 फीसद कर्मचारी ऑफिस आने-जाने के लिए दोपहिया वाहनों का उपयोग करते हैं. इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों के लिए दूरी की चिंता और वाहनों की चार्जिंग प्रमुख चुनौतियों में से एक रही है. कार्यालय और डीटीसी बस डिपो में मुफ्त चार्जिंग सुविधाएं होने से अब डीटीसी के कर्मचारी आसानी से मुफ्त में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें : राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP!, सर्वे बाद बनेगी रणनीति
इसके अतिरिक्त, डीटीसी कर्मचारी जिनके पास इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं, वे अब दिल्ली ईवी नीति 2020 के प्रावधान के अनुसार, दिल्ली वित्त निगम (डीएफसी) की तरफ से सूचीबद्ध वित्तीय संस्थानों से ऋण सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. पूरी प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए डीटीसी बोर्ड ने कर्मचारी के वेतन से सीधे कर्ज की राशि की किस्त काटने के प्रावधान को मंजूरी दी है.
डीटीसी बोर्ड की बैठक में डीटीसी के संविदा कर्मचारियों को 03 राष्ट्रीय अवकाश (26 जनवरी, 15 अगस्त एवं 2 अक्टूबर) का लाभ देने के संबंध में एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. अब संविदा कर्मचारी भी नियमित कर्मचारियों के समान राष्ट्रीय अवकाश के लाभ के हकदार होंगे. इस सिलसिले में जून 2022 में एक समिति का गठन किया गया था, जिसके द्वारा इसे लागू करने की सिफारिश की गई थी. यदि कोई कर्मचारी राजपत्रित अवकाश पर ड्यूटी करते हैं तो डीटीसी मूल वेतन का 1.5 गुना और नियमित कर्मचारियों (यातायात कर्मचारियों) को डीए का भुगतान करता है. समिति ने संविदा कर्मचारियों के लिए भी सामान प्रावधान की सिफारिश की थी.
ये भी पढ़ें : AAP विधायक पर भ्रष्टाचार का केस चलाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट जाएगी ACB, जानें पूरा मामला
दिल्ली के परिवहन मंत्री और डीटीसी बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश गहलोत ने कहा कि लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को डीटीसी की नई प्रीमियम बसों में बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी. मुफ्त ईवी चार्जिंग सुविधाएं और संविदा कर्मचारियों को 3 राष्ट्रीय अवकाश का लाभ हमारे अपने कर्मचारियों के लिए सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.