नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार है. साल 2015 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से लगातार दिल्ली के लोगों को केजरीवाल सरकार द्वारा 200 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है. जिससे मध्यम वर्ग के लोगों को काफी राहत है. दिल्ली सरकार ने 22, मार्च को विधानसभा में सत्र 2023-24 का बजट पेश किया था. सरकार ने ऐलान किया कि इस बजट में गरीब-अमीर सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. साथ ही दिल्ली के लोगों को जो फ्री सुविधा मिल रही है, वह आगे भी जारी रहेगी. इस बयान से लगा कि प्रदेशवासियों को फ्री बिजली मिलती रहेगी, लेकिन अब इस पर ग्रहण लगने वाला है.
-
फिर कहते हैं केजरीवाल लड़ता बहुत है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दिल्ली की फ़्री बिजली को बंद करने के लिए साज़िश रची जा रही है। लेकिन हम इनकी साज़िश को कभी सफल नहीं होने देंगे। दिल्ली की जनता के हक़ के लिए केजरीवाल चट्टान की तरह खड़ा मिलेगा।
LG साहब, बाद में कृपया ये मत कहिएगा कि मर्यादाएँ टूट रही हैं। https://t.co/if2fGmtPgv
">फिर कहते हैं केजरीवाल लड़ता बहुत है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 25, 2023
दिल्ली की फ़्री बिजली को बंद करने के लिए साज़िश रची जा रही है। लेकिन हम इनकी साज़िश को कभी सफल नहीं होने देंगे। दिल्ली की जनता के हक़ के लिए केजरीवाल चट्टान की तरह खड़ा मिलेगा।
LG साहब, बाद में कृपया ये मत कहिएगा कि मर्यादाएँ टूट रही हैं। https://t.co/if2fGmtPgvफिर कहते हैं केजरीवाल लड़ता बहुत है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 25, 2023
दिल्ली की फ़्री बिजली को बंद करने के लिए साज़िश रची जा रही है। लेकिन हम इनकी साज़िश को कभी सफल नहीं होने देंगे। दिल्ली की जनता के हक़ के लिए केजरीवाल चट्टान की तरह खड़ा मिलेगा।
LG साहब, बाद में कृपया ये मत कहिएगा कि मर्यादाएँ टूट रही हैं। https://t.co/if2fGmtPgv
दरअसल, फ्री बिजली मामले को लेकर उपराज्यपाल पर बिजली मंत्री आतिशी के बाद अब केजरीवाल ने भी तंज कसा है. केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा '' फिर कहते हैं केजरीवाल लड़ता बहुत है. दिल्ली की फ्री बिजली सब्सिडी को बंद करने के लिए साजिश रची जा रही है, लेकिन इनकी साजिश कभी सफल नहीं होने देंगे. दिल्ली की जनता के हक के लिए केजरीवाल चट्टान की तरह खड़ा मिलेगा. उपराज्यपाल साहब, बाद में कृपया ये मत कहिएगा कि मर्यादाएं टूट रही हैं. मुख्यमंत्री ने यह रीट्वीट आतिशी के ट्वीट पर किया है.
सदन में उठाया फ्री बिजली का मुद्दा: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को विधानसभा में अध्यक्ष रामनिवास गोयल के समक्ष फ्री 200 यूनिट बिजली का मुद्दा उठाया था. बाद में आतिशी ने इस मामले पर ट्वीट कर लिखा था "14 दिन से दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री और पॉवर मंत्री को बिना बताए फ्री बिजली की फाइल LG साहब से मुख्य सचिव व बिजली सचिव के बीच कही घूम रही है. आखिर वह क्या छिपाना चाहते हैं?. क्या डिस्कॉम से कोई सांठगाठ है?. अगर कोई षड्यंत्र नहीं है तो इतना डर क्यों? फाइल चुनी हुई सरकार के सामने रखिए. आतिशी ने कहा था कि 14 दिन हो गए, लेकिन फाइल अब तक उनके पास नहीं आई है. एलजी प्रदेशवासियों से फ्री बिजली की सुविधा छीनना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने तीन उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी दी
एलजी ने मर्यादा टूटने पर कसा था तंज: दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन उपराज्यपाल सक्सेना ने भाषण दिया था, जिसमें दिल्ली सरकार के कामकाज का व्याख्यान किया था. हालांकि, जब वह सदन से बाहर निकले, तो मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने सीएम केजरीवाल और अपने रिश्ते पर बात की और कहा बीते कई दिनों में कई बार मर्यादाएं टूटी हैं. बहरहाल, इसी बात पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि ये मत कहिएगा कि मर्यादाएं टूट रही हैं.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi's disqualification : कांग्रेस ने वायनाड में घोषित किया 'काला दिवस'