नई दिल्लीः दिल्ली में बदमाशों को हथियार सप्लाई करने वाले एक तस्कर को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 29 वर्षीय सलीम के रूप में की गई है. उसके पास से पुलिस ने चार पिस्तौल और 39 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. उसके खिलाफ पहले भी हत्या प्रयास का एक मामला कल्याणपुरी थाने में दर्ज है. उसका पिता भी हथियार तस्कर था. पुलिस उससे इन हथियारों को लेकर पूछताछ कर रही है.
अतिरिक्त आयुक्त शिबेश सिंह के अनुसार अवैध हथियारों के इस्तेमाल को लेकर क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीम काम कर रही थी. खासतौर से हथियार सप्लाई करने वाले बदमाशों को लेकर उन्हें जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए थे. इस दौरान स्पेशल टास्क फोर्स में तैनात सिपाही गुरविंदर को पता चला कि रात के समय खजूरी पुस्ता के पास एक युवक हथियार सप्लाई करने के लिए आएगा.
यह भी पढ़ेंः-जिला बदर बदमाश को पुलिस ने थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार
इस जानकारी पर डीसीपी भीष्म सिंह की देखरेख में एसीपी पंकज सिंह, इंस्पेक्टर सुनील और एसआई प्रियंका की टीम ने बुलेट बाइक सवार युवक को पकड़ लिया. तलाशी में उसके पास से चार पिस्तौल और 39 जिंदा कारतूस बरामद हुए. इस बाबत आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ेंः-भोले-भाले लोगों का ATM कार्ड बदल कर पैसा निकालने वाले 3 गिरफ्तार
पिता की मौत के बाद करने लगा तस्करी
गिरफ्तार किया गया आरोपी सलीम पूर्वी विनोद नगर का रहने वाला है. वह मूल रूप से बागपत का रहने वाला है. वह पांचवी कक्षा तक पढ़ा है. इसके बाद उसका परिवार दिल्ली आ गया था. उसका पिता हाशिम अवैध हथियार की सप्लाई करता था. उसके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा आर्म्स एक्ट और हत्या के मामले दर्ज हैं.
सलीम पहले अपने पिता की बिजली मिस्त्री की दुकान चलाता था. लेकिन कुछ माह पहले हुई पिता की मौत के बाद उसने अवैध हथियार बेचना शुरू कर दिया. उसे पहले भी कल्याणपुरी पुलिस ने हत्या प्रयास और आर्म्स एक्ट के मामले में 2014 में गिरफ्तार किया था.