ETV Bharat / state

अंजूहा को मिलेगा साथी, Delhi Zoo में असम से लाया जाएगा मेल गैंडा - rhino family in delhi zoo

Delhi Zoo: दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में अंजूहा के लिए असम से मेल गैंडा लाया जाएगा. इसके लिए कागजी कार्रवाई पूरी की जा चुकी है.

Delhi Zoo में असम से लाया जाएगा मेल गैंडा
Delhi Zoo में असम से लाया जाएगा मेल गैंडा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 6, 2024, 8:31 PM IST

Updated : Jan 6, 2024, 10:38 PM IST

Delhi Zoo में असम से लाया जाएगा मेल गैंडा

नई दिल्ली: दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में लंबे समय से गैंडे के बाड़े में अंजूहा और उसकी मां माहेश्वरी है. प्रजनन बढ़ाने के लिए माहेश्वरी को असम के गुवाहाटी स्थित ज़ू में भेजा जाएगा. बदले में वहां से एक मेल गैंडा नेशनल जूलॉजिकल पार्क में अंजूहा के लिए लाया जाएगा. पटना ज़ू से इसलिए मेल गैंडे को नहीं लाया जा सकता क्योंकि यहां पर अधिकांश बच्चे माहेश्वरी के भाई के हैं. जो रिश्ते में अंजूहा के क्लोज रिलेटिव है. कौन है अंजूहा के पिता और भाई. इनका परिवार के सदस्य कहा हैं. इसे जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट.

दिल्ली जू में 26 वर्षीय माहेश्वरी और 18 वर्षीय उसकी बेटी अंजूहा फीमेल गैंडा है. माहेश्वरी और अयोध्या से अंजूहा व एक बेटा ब्रह्मपुत्र हुए. ब्रहपुत्र को 7 मई 2007 को अमेरिका के सेंडियागो वाइल्ड एनिमल पार्क में भेज दिया गया था. अमेरिका में उसके बच्चे भी हैं. 20 अक्टूबर 2005 को अयोध्या को पटना जू में भेज दिया गया था. इसके बाद पटना से राजा को लाया गया था. राजा से माहेश्वरी प्रेग्नेंट थी. तभी राजा को सांप ने 22 अगस्त 2007 को काट लिया. जिससे उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद 11 नवंबर 2008 को एक बेटा हुआ जिसका नाम जूनियर राजा रखा गया. हालांकि, बीमीरी से 28 अप्रैल 2012 को जूनियर राजा की मौत हो गई. वर्तमान में दिल्ली जू में माहेश्वरी और उसकी बेटी अंजूहा बचे हैं.

Delhi Zoo में असम से लाया जाएगा मेल गैंडा
Delhi Zoo में असम से लाया जाएगा मेल गैंडा

मां को असम भेज बेटी के लिए लाएंगे मेल गैंडाः दिल्ली जू निदेशक आकांक्षा महाजन के मुताबिक, माहेश्वरी अभी दो और बच्चों को जन्म दे सकती है. अब असम के गुवहाटी स्थित जू में भेजकर वहां से एक मेल गैंडा अंजूहा के लिए लाया जाएगा. इसके लिए कागजी कार्रवाई पूरी की जा चुकी है. पटना जू से इसलिए मेल गैंडा नहीं लाया गया क्योंकि माहेश्वरी का एक भाई पटना जू में है. जू में प्रजनन के लिए खून के रिश्ते पर विशेष ध्यान दिया जाता है. क्योंकि एक ही जीन के आगे बढ़ने से बीमारी या डिफेक्ट का खतरा रहता है.

सालाना एक गैंडे की 6 लाख की खुराक: जू के दोनों गैंडे को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने अडॉप्ट किया हुआ है. 6 लाख रुपये में एक गैंडा अडॉप्ट हुआ है. अडॉप्ट करने वाले व्यक्ति या संस्था से साल भर के खुराक का खर्च लिया जाता है. पार्क में हरा चारा, मेष (गेहूं, चना, मक्का, जौ, जई और मूंगफली का तेल केक) और पेड़ का चारा फल, अलसी के बीज, नमक, हल्दी चावल और सरसों का तेल आदि दिया जाता है.

अमेरिका से आई गोयोना की हो गई थी मौत: ब्रह्मपुत्र को अमरिका भेजने के बदले में वहां से गोयोना नाम की फीमेल गैंडा को दिल्ली जू लाया गया था. अधिकारियों के मुताबिक, अमेरिका में ही गोयोना ने इंजेक्शन की निडिल खा ली थी. वह गर्भवती थी. सेप्टिक होने के कारण दिल्ली जू में 29 सितंबर 2007 को उसकी मौत हो गई थी. अमेरिका के ज़ू वालों को पता था कि गोयोना ने निडिल खा ली है, यह बात उन्होंने बताई नहीं थी.

Delhi Zoo में असम से लाया जाएगा मेल गैंडा

नई दिल्ली: दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में लंबे समय से गैंडे के बाड़े में अंजूहा और उसकी मां माहेश्वरी है. प्रजनन बढ़ाने के लिए माहेश्वरी को असम के गुवाहाटी स्थित ज़ू में भेजा जाएगा. बदले में वहां से एक मेल गैंडा नेशनल जूलॉजिकल पार्क में अंजूहा के लिए लाया जाएगा. पटना ज़ू से इसलिए मेल गैंडे को नहीं लाया जा सकता क्योंकि यहां पर अधिकांश बच्चे माहेश्वरी के भाई के हैं. जो रिश्ते में अंजूहा के क्लोज रिलेटिव है. कौन है अंजूहा के पिता और भाई. इनका परिवार के सदस्य कहा हैं. इसे जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट.

दिल्ली जू में 26 वर्षीय माहेश्वरी और 18 वर्षीय उसकी बेटी अंजूहा फीमेल गैंडा है. माहेश्वरी और अयोध्या से अंजूहा व एक बेटा ब्रह्मपुत्र हुए. ब्रहपुत्र को 7 मई 2007 को अमेरिका के सेंडियागो वाइल्ड एनिमल पार्क में भेज दिया गया था. अमेरिका में उसके बच्चे भी हैं. 20 अक्टूबर 2005 को अयोध्या को पटना जू में भेज दिया गया था. इसके बाद पटना से राजा को लाया गया था. राजा से माहेश्वरी प्रेग्नेंट थी. तभी राजा को सांप ने 22 अगस्त 2007 को काट लिया. जिससे उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद 11 नवंबर 2008 को एक बेटा हुआ जिसका नाम जूनियर राजा रखा गया. हालांकि, बीमीरी से 28 अप्रैल 2012 को जूनियर राजा की मौत हो गई. वर्तमान में दिल्ली जू में माहेश्वरी और उसकी बेटी अंजूहा बचे हैं.

Delhi Zoo में असम से लाया जाएगा मेल गैंडा
Delhi Zoo में असम से लाया जाएगा मेल गैंडा

मां को असम भेज बेटी के लिए लाएंगे मेल गैंडाः दिल्ली जू निदेशक आकांक्षा महाजन के मुताबिक, माहेश्वरी अभी दो और बच्चों को जन्म दे सकती है. अब असम के गुवहाटी स्थित जू में भेजकर वहां से एक मेल गैंडा अंजूहा के लिए लाया जाएगा. इसके लिए कागजी कार्रवाई पूरी की जा चुकी है. पटना जू से इसलिए मेल गैंडा नहीं लाया गया क्योंकि माहेश्वरी का एक भाई पटना जू में है. जू में प्रजनन के लिए खून के रिश्ते पर विशेष ध्यान दिया जाता है. क्योंकि एक ही जीन के आगे बढ़ने से बीमारी या डिफेक्ट का खतरा रहता है.

सालाना एक गैंडे की 6 लाख की खुराक: जू के दोनों गैंडे को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने अडॉप्ट किया हुआ है. 6 लाख रुपये में एक गैंडा अडॉप्ट हुआ है. अडॉप्ट करने वाले व्यक्ति या संस्था से साल भर के खुराक का खर्च लिया जाता है. पार्क में हरा चारा, मेष (गेहूं, चना, मक्का, जौ, जई और मूंगफली का तेल केक) और पेड़ का चारा फल, अलसी के बीज, नमक, हल्दी चावल और सरसों का तेल आदि दिया जाता है.

अमेरिका से आई गोयोना की हो गई थी मौत: ब्रह्मपुत्र को अमरिका भेजने के बदले में वहां से गोयोना नाम की फीमेल गैंडा को दिल्ली जू लाया गया था. अधिकारियों के मुताबिक, अमेरिका में ही गोयोना ने इंजेक्शन की निडिल खा ली थी. वह गर्भवती थी. सेप्टिक होने के कारण दिल्ली जू में 29 सितंबर 2007 को उसकी मौत हो गई थी. अमेरिका के ज़ू वालों को पता था कि गोयोना ने निडिल खा ली है, यह बात उन्होंने बताई नहीं थी.

Last Updated : Jan 6, 2024, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.