नई दिल्ली: दिल्ली में पानी की सप्लाई हरियाणा से भी होती है. हरियाणा से आने वाले पानी में कई बार अमोनिया की मात्रा बढ़ जाती है, जिसके कारण पानी सप्लाई बाधित होती है. अभी कुछ ऐसी ही समस्या सामने आ गई है, जिसके कारण अगले कुछ दिन दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी सप्लाई बाधित रह सकती है.
दो महत्वपूर्ण प्लांट प्रभावित
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने इसे लेकर जानकारी दी है. इसे लेकर किए गए ट्वीट में राघव चड्ढा ने कहा है कि हरियाणा की तरफ से छोड़े जाने वाले पानी में अमोनिया की मात्रा ज्यादा होने के कारण दिल्ली में पानी की सप्लाई प्रभावित हो सकती है. राघव चड्ढा ने बताया है कि इसके कारण सोनिया विहार और भागीरथ प्लांट में पानी के प्रोडक्शन में कमी आएगी.
'समाधान के लिए हरियाणा के संपर्क में'
इसके कारण इन दोनों प्लांट के जरिए जिन इलाकों में पानी की सप्लाई की जाती है, वहां पानी की सप्लाई में कमी आएगी. राघव चड्ढा ने बताया है कि पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली में पानी सप्लाई पर असर पड़ेगा. उन्होंने इन इलाके के लोगों से कहा है कि वे पानी का समुचित उपयोग करें और पानी स्टोर करके रखें. राघव चड्ढा ने कहा है कि हम हरियाणा के संपर्क में हैं, ताकि जल्द से जल्द इस समस्या को सुलझाया जा सके.