ETV Bharat / state

अमन विहार पुलिस टीम ने गश्ती के दौरान शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 4975 शराब की बोतलें बरामद - liquor smuggler arrested

दिल्ली की अमन विहार टीम ने गश्ती के दौरान शराब तस्कर को 4975 शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने तस्करी में उपयोग में आने वाले वाहन को भी जब्त कर लिया. आरोपी पहले से ही आपराधिक वारदातों में संलिप्त है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 19, 2023, 10:30 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अमन विहार पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान मनोज के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4975 शराब की बोतलें बरामद की है. आरोपी इससे पहले भी दो आपराधिक वारदातो में संलिप्त रह चुका है.

हरियाणा से करता था सप्लाई: आरोपी हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली में सप्लाई करता था. शातिर शराब तस्कर को पुलिस ने ऑपरेशन पराक्रम के तहत गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4975 शराब की बोतलें और वारदात में इस्तेमाल वाहन जब्त किया है. रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि अमन विहार पुलिस नशे के खिलाफ अवैध शराब पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते हुए अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है.

बीती रात एएसआई सोहन सिंह, हेड कांस्टेबल संतोष और कांस्टेबल विक्रम इलाके में गश्त कर रहे थे. ड्यूटी के दौरान उन्होंने एक संदिग्ध वाहन टाटा ऐस को किराड़ी से उनकी ओर आते हुए देखा. पुलिस टीम ने चालक को वाहन रोकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस टीम को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा. सतर्क पुलिस टीम ने थोड़ी देर पीछा करने के बाद तुरंत वाहन को रोक लिया और वाहन चालक को पकड़ लिया, जिसकी पहचान मनोज के रूप में हुई.

ये भी पढ़ें : अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद

जांच में जुटी पुलिस: वाहन की जांच करने पर जब्त वाहन से हरियाणा बिक्री के 105 कार्टून देशी शराब बरामद हुए. इनमें 4975 क्वार्टर और 60 बीयर की बोतलें हैं. जिले के डीसीपी के मुताबिक आरोपी मनोज सुल्तानपुरी और बेगमपुर इलाके में दो वारदातों में शामिल रहा है. फिल्हाल पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : लिफ्ट हादसे में आरोपी सुपरवाइजर सहित दो आरोपी गिरफ्तार, दोनों की लापरवाही से हुई थी घटना

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अमन विहार पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान मनोज के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4975 शराब की बोतलें बरामद की है. आरोपी इससे पहले भी दो आपराधिक वारदातो में संलिप्त रह चुका है.

हरियाणा से करता था सप्लाई: आरोपी हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली में सप्लाई करता था. शातिर शराब तस्कर को पुलिस ने ऑपरेशन पराक्रम के तहत गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4975 शराब की बोतलें और वारदात में इस्तेमाल वाहन जब्त किया है. रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि अमन विहार पुलिस नशे के खिलाफ अवैध शराब पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते हुए अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है.

बीती रात एएसआई सोहन सिंह, हेड कांस्टेबल संतोष और कांस्टेबल विक्रम इलाके में गश्त कर रहे थे. ड्यूटी के दौरान उन्होंने एक संदिग्ध वाहन टाटा ऐस को किराड़ी से उनकी ओर आते हुए देखा. पुलिस टीम ने चालक को वाहन रोकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस टीम को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा. सतर्क पुलिस टीम ने थोड़ी देर पीछा करने के बाद तुरंत वाहन को रोक लिया और वाहन चालक को पकड़ लिया, जिसकी पहचान मनोज के रूप में हुई.

ये भी पढ़ें : अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद

जांच में जुटी पुलिस: वाहन की जांच करने पर जब्त वाहन से हरियाणा बिक्री के 105 कार्टून देशी शराब बरामद हुए. इनमें 4975 क्वार्टर और 60 बीयर की बोतलें हैं. जिले के डीसीपी के मुताबिक आरोपी मनोज सुल्तानपुरी और बेगमपुर इलाके में दो वारदातों में शामिल रहा है. फिल्हाल पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : लिफ्ट हादसे में आरोपी सुपरवाइजर सहित दो आरोपी गिरफ्तार, दोनों की लापरवाही से हुई थी घटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.