ETV Bharat / state

गोधरा-गुजरात नरसंहार प्रधानमंत्री मोदी जी की देन थी: अलका लांबा - Pulwama Attack

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की चांदनी चौक विधायक अलका लांबा ने ट्वीट कर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की नेता साध्वी प्राची के एक बयान पर निशाना साधा है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले बोलते हुए लिखा कि गोधरा पीएम मोदी की देन थी.

गोधरा-गुजरात नरसंहार प्रधानमंत्री मोदी जी की देन थी: अलका लांबा
author img

By

Published : Feb 18, 2019, 8:35 PM IST

विधायक अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि BJP भगवा नेता साध्वी प्राची: "मोदी जी पाकिस्तान में भी एक गोधरा कांड करवा दो, पूरा विश्व आपके श्री चरणों में झुक जायेगा". सुनिये और आंकलन करिए. गोधरा, गुजरात नरसंहार प्रधानमंत्री मोदी जी की देन थी.

Alka lamba tweet on PM Modi sadhvi prachi controversial statement Godhra riots
गोधरा-गुजरात नरसंहार प्रधानमंत्री मोदी जी की देन थी: अलका लांबा
undefined

दरअसल अलका लांबा ने साध्वी प्राची की एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें साध्वी प्राची ये बोल रही हैं कि प्रधानमंत्री जी से निवेदन है कि एक बार फिर से गोधरा करा दो पूरा विश्व आपके चरणों में झुक जाएगा. जब तक रावलपिंडी, कराची नहीं जलेगा ये नहीं झुकेंगे. बता दें कि साध्वी प्राची अक्सर ही विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं.

विधायक अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि BJP भगवा नेता साध्वी प्राची: "मोदी जी पाकिस्तान में भी एक गोधरा कांड करवा दो, पूरा विश्व आपके श्री चरणों में झुक जायेगा". सुनिये और आंकलन करिए. गोधरा, गुजरात नरसंहार प्रधानमंत्री मोदी जी की देन थी.

Alka lamba tweet on PM Modi sadhvi prachi controversial statement Godhra riots
गोधरा-गुजरात नरसंहार प्रधानमंत्री मोदी जी की देन थी: अलका लांबा
undefined

दरअसल अलका लांबा ने साध्वी प्राची की एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें साध्वी प्राची ये बोल रही हैं कि प्रधानमंत्री जी से निवेदन है कि एक बार फिर से गोधरा करा दो पूरा विश्व आपके चरणों में झुक जाएगा. जब तक रावलपिंडी, कराची नहीं जलेगा ये नहीं झुकेंगे. बता दें कि साध्वी प्राची अक्सर ही विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं.

Intro:Body:

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की चांदनी चौक विधायक अलका लांबा ने ट्वीट कर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की नेता साध्वी प्राची के एक बयान पर निशाना साधा है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले बोलते हुए लिखा कि गोधरा पीएम मोदी की देन थी.



विधायक अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि BJP भगवा नेता साध्वी प्राची: "मोदी जी पाकिस्तान में भी एक गोधरा कांड करवा दो, पूरा विश्व आपके श्री चरणों में झुक जायेगा". सुनिये और आंकलन करिए. गोधरा, गुजरात नरसंहार प्रधानमंत्री मोदी जी की देन थी.



दरअसल अलका लांबा ने साध्वी प्राची की एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें साध्वी प्राची ये बोल रही हैं कि प्रधानमंत्री जी से निवेदन है कि एक बार फिर से गोधरा करा दो पूरा विश्व आपके चरणों में झुक जाएगा. जब तक रावलपिंडी, कराची नहीं जलेगा ये नहीं झुकेंगे. बता दें कि साध्वी प्राची अक्सर ही विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.