विधायक अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि BJP भगवा नेता साध्वी प्राची: "मोदी जी पाकिस्तान में भी एक गोधरा कांड करवा दो, पूरा विश्व आपके श्री चरणों में झुक जायेगा". सुनिये और आंकलन करिए. गोधरा, गुजरात नरसंहार प्रधानमंत्री मोदी जी की देन थी.
![Alka lamba tweet on PM Modi sadhvi prachi controversial statement Godhra riots](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2484988_984_b4dd7f15-dfb8-4a06-87c0-9693a84f5670.png)
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
दरअसल अलका लांबा ने साध्वी प्राची की एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें साध्वी प्राची ये बोल रही हैं कि प्रधानमंत्री जी से निवेदन है कि एक बार फिर से गोधरा करा दो पूरा विश्व आपके चरणों में झुक जाएगा. जब तक रावलपिंडी, कराची नहीं जलेगा ये नहीं झुकेंगे. बता दें कि साध्वी प्राची अक्सर ही विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं.