नई दिल्ली: आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी देने के बाद दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट को और बढ़ा दिया है. संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए 30 नवंबर तक टेंपरेरी एयरपोर्ट एंट्री पास पर रोक लगा दिया गया है. प्रवेश टिकट जारी करना तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. आतंकी पन्नून ने हाल ही में एक खास समुदाय के लोगों को 19 नवंबर के बाद एयर इंडिया से उड़ान नहीं भरने की चेतावनी दी थी.
चेतावनी के बाद भरत के ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने कड़े आदेश जारी किए हैं. आदेश के तहत एयर इंडिया के यात्रियों को 30 नवंबर तक डबल सिक्योरिटी की जांच से गुजरना होगा. वहीं TAEP (अस्थायी हवाई अड्डा प्रवेश पास) पर फिलहाल पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. यह आदेश 30 नवंबर तक लागू रहेंगे. TAEP एक प्रकार का टिकट है, जो हवाई अड्डे पर घूमने के लिए लिया जाता है, लेकिन अब यह नहीं मिलेगा. क्योंकि पन्नू की धमकी के बाद सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला लिया है
सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में विजिटर्स की एंट्री और टिकट की बिक्री पर बैन रहेगा. इसके अतिरिक्त सभी सिविल एविएशन इंस्टॉलेशन पर त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए 13 अक्तूबर को सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है. इस अलर्ट को अब 30 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इनमें एयरपोर्ट्स, एयर स्ट्रिप, एयर फील्ड, एयरफोर्स स्टेशन, हेलीपैड, फ्लाइंग स्कूल और एविएशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स शामिल है.
पन्नू ने खास समुदाय से जुड़े लोगों को कहा था कि इस दिन वह एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर न करें. उसके इस धमकी के बाद सुरक्षा को और कड़ी कर दी गई है. नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ( बीसीएएस ) ने इस संबंध में एक सर्कुलर भी जारी किया है. सिर्फ दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट ही नहीं बल्कि पंजाब में भी एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अब एयरपोर्ट पर सेकेंडरी पॉइंट चेक भी किया जाएगा. मतलब फ्लाइट में चढ़ने से पहले भी यात्रियों और उनके हाथ में मौजूद सामानों की जांच की जाएगी.