नई दिल्ली: कांग्रेस इन दिनों एक कठिन दौर से गुजर रही है. पार्टी के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर ली है. साथ ही दिल्ली में विधानचुनाव चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ने दिल्ली कांग्रेस का नया अध्यक्ष पूर्व विधायक अनिल चौधरी को नियुक्त किया.
-
“आइए,हम सब दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं इनकी पूरी टीम का खुले दिल से स्वागत कर इनका पूरा सहयोग करें।”
— Ajay Maken (@ajaymaken) March 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दिल्ली के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मेरा संदेश-कृपया देखें👇 pic.twitter.com/WNI6TwZi21
">“आइए,हम सब दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं इनकी पूरी टीम का खुले दिल से स्वागत कर इनका पूरा सहयोग करें।”
— Ajay Maken (@ajaymaken) March 11, 2020
दिल्ली के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मेरा संदेश-कृपया देखें👇 pic.twitter.com/WNI6TwZi21“आइए,हम सब दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं इनकी पूरी टीम का खुले दिल से स्वागत कर इनका पूरा सहयोग करें।”
— Ajay Maken (@ajaymaken) March 11, 2020
दिल्ली के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मेरा संदेश-कृपया देखें👇 pic.twitter.com/WNI6TwZi21
इन सारे बड़े बदलावों के साथ ही पार्टी में बगावत की संभावना और अधिक बढ़ गई है. जिसपर कांग्रेस नेता अजय माकन ने एक चिट्ठी ट्वीट कर कार्यकर्ताओं को नसीहत दी है और लिखा है कि कार्यकर्ताओं को शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिए किसी भी निर्णय को आंख बंद करके स्वीकार करना होगा.
उन्होंने लिखा है कि 'आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एक कठिन दौर से गुजर रही है. कुछ ताकतें हमारे राष्ट्र को और इसकी एकता को क़ायम रखने वाली कांग्रेस को कमजोर करने में लगी हैं. जो लोग भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की विचारधारा से प्रेम करते हैं, उनका यह फर्ज़ बन जाता है कि वह इस कठिन समय में पार्टी को और मजबूती प्रदान करें'.