नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नामांकन का आज आखिरी दिन था, तमाम दिग्गजों ने नामांकन दाखिल किया. इसी क्रम में दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन परिवार के साथ नामांकन भरने पहुंचे.
इस दौरान उनके चेहरे पर उत्साह था, साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों को विक्टरी साइन दिखाया और जीतने का दावा किया.
जनता परेशान ना हो इसलिए रोड शो नहीं
माकन ने सुबह 12 बजे सबसे पहले राजेन्द्र नगर में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. यहां से वो लगभग 1 बजे नई दिल्ली जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. खास बात रही कि माकन ने नामांकन से पहले कोई रोड़ शो नहीं किया. रोड शो ना करने के पीछे तर्क देते हुए माकन ने कहा कि ट्रैफिक जाम की समस्या से जनता को परेशान ना होना पड़े इसलिए रोड शो नहीं किया.
सीलिंग से निजात का किया वादा
बता दें कि इससे पहले अजय माकन ने सांसद बनते ही सीलिंग की समस्या से निजात दिलाने का वादा किया था. इसके लिए उन्होंने 23 जून तक की समयसीमा भी निर्धारित की है. इससे अलग माकन ने कांग्रेस मेनिफेस्टो में कही गई हर चीज का फायदा दिल्लीवालों को मिलने की बात कही है. व्यापारियों और सरकारी कर्मचारियों के मुद्दे को उन्होंने नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के 2 सबसे बड़े मुद्दे बताएं हैं.
दोपहर लगभग 3 बजे जिला निर्वाचन कार्यालय से बाहर निकलते ही उनका सामना मीनाक्षी लेखी के साथ आए समर्थकों से हुआ. यहां माकन को देखते ही समर्थकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए जिसके बाद माकन गाड़ी में बैठकर चले गए.