ETV Bharat / state

Pollution In Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर की हवा में हो रहा सुधार, 200 से नीचे आया AQI - एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट

दिल्ली एनसीआर में पिछले दो दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट दर्ज की जा रही है. इससे आम लोगों ने राहत की सांस ली है. दिल्ली का सबसे प्रदूषित इलाका आनंद विहार है, जहां का एक्यूआई 294 दर्ज किया गया है. इसके अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी एक्यूआई में सुधार देखा गया है.

delhi news
दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण स्तर
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 10:39 AM IST

Updated : Feb 2, 2023, 10:45 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में गुरूवार को प्रदूषण से बड़ी राहत मिली है. हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषण कम हो गया है. बीते दिनों दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण स्तर खराब कैटेगरी में बरकरार था. प्रदूषण में हुई बड़ी गिरावट के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. फिलहाल दिल्ली का AQI 187, गाजियाबाद का 146 और नोएडा का प्रदूषण स्तर 128 AQI दर्ज किया गया है.

दिल्ली के इलाकेवायु प्रदूषण स्तर
अलीपुर163
शादीपुर263
डीटीयू दिल्ली133
आईटीओ दिल्ली140
सिरी फोर्ट169
मंदिर मार्ग176
आरके पुरम202
पंजाबी बाग227
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम180
नेहरू नगर259
द्वारका सेक्टर194
पटपड़गंज196
डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज194
अशोक विहार190
सोनिया विहार200
जहांगीरपुरी233
रोहिणी224
विवेक विहार254
नजफगढ़137
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम190
नरेला186
ओखला फेस टू179
मुंडका243
बवाना211
श्री औरबिंदो मार्ग176
आनंद विहार294
IHBAS दिलशाद गार्डन150

गाजियाबाद के इलाके में वायु प्रदूषण का स्तर

गाजियाबाद के इलाकेवायु प्रदूषण स्तर
वसुंधरा187
इंदिरापुरम114
संजय नगर111
लोनी172

नोएडा के इलाके में वायु प्रदूषण का स्तर

नोएडा के इलाकेवायु प्रदूषण स्तर
सेक्टर 62149
सेक्टर 125129
सेक्टर 1117
सेक्टर 116117

Air quality Index की श्रेणी: एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.

वहीं, मौसम की बात करें तो, मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली एनसीआर में बारिश की किसी प्रकार की कोई संभावना नहीं है. मौसम खुश्क बना रहेगा और तापमान में इजाफा होने की उम्मीद है. जिससे कि आज एनसीआर के लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. दिल्ली में अधिकतम तापमान 26°C तक भी पहुंच सकता है.

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में गुरूवार को प्रदूषण से बड़ी राहत मिली है. हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषण कम हो गया है. बीते दिनों दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण स्तर खराब कैटेगरी में बरकरार था. प्रदूषण में हुई बड़ी गिरावट के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. फिलहाल दिल्ली का AQI 187, गाजियाबाद का 146 और नोएडा का प्रदूषण स्तर 128 AQI दर्ज किया गया है.

दिल्ली के इलाकेवायु प्रदूषण स्तर
अलीपुर163
शादीपुर263
डीटीयू दिल्ली133
आईटीओ दिल्ली140
सिरी फोर्ट169
मंदिर मार्ग176
आरके पुरम202
पंजाबी बाग227
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम180
नेहरू नगर259
द्वारका सेक्टर194
पटपड़गंज196
डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज194
अशोक विहार190
सोनिया विहार200
जहांगीरपुरी233
रोहिणी224
विवेक विहार254
नजफगढ़137
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम190
नरेला186
ओखला फेस टू179
मुंडका243
बवाना211
श्री औरबिंदो मार्ग176
आनंद विहार294
IHBAS दिलशाद गार्डन150

गाजियाबाद के इलाके में वायु प्रदूषण का स्तर

गाजियाबाद के इलाकेवायु प्रदूषण स्तर
वसुंधरा187
इंदिरापुरम114
संजय नगर111
लोनी172

नोएडा के इलाके में वायु प्रदूषण का स्तर

नोएडा के इलाकेवायु प्रदूषण स्तर
सेक्टर 62149
सेक्टर 125129
सेक्टर 1117
सेक्टर 116117

Air quality Index की श्रेणी: एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.

वहीं, मौसम की बात करें तो, मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली एनसीआर में बारिश की किसी प्रकार की कोई संभावना नहीं है. मौसम खुश्क बना रहेगा और तापमान में इजाफा होने की उम्मीद है. जिससे कि आज एनसीआर के लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. दिल्ली में अधिकतम तापमान 26°C तक भी पहुंच सकता है.

Last Updated : Feb 2, 2023, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.