नई दिल्ली/गाजियाबाद : तमाम कोशिशों के बावजूद भी जश्न में हर्ष फायरिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला गाजियाबाद के पॉश इलाके की सोसाइटी से सामने आया है, जहां सोसाइटी में टहल रही महिला को अचानक एयर गन के छर्रे लग गए. इससे महिला घायल हो गई. महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुरू में तो समझ नहीं आया कि महिला को क्या हुआ है. लहूलुहान अवस्था में महिला को जब भर्ती किया गया तो इलाज के दौरान पता चला कि महिला को एयर गन से चली गोली के छर्रे लगे हैं. महिला के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. शुक्रवार रात मामले में पुलिस को शिकायत दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. घटना के समय सोसाइटी के बाहर से एक बारात गुजर रही थी.
मामला गाजियाबाद के नंद ग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में स्थित सोसाइटी का है. जहां एक बैंक मैनेजर की पत्नी आरती सोसाइटी में गुरुवार रात को टहल रही थी. इसी दौरान उनको लहूलुहान अवस्था में जमीन पर गिरते हुए देखा गया. बहुत तेज चीख की आवाज आई, जिसके बाद आरती को अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज शुरू किया गया. इलाज के दौरान पता चला कि उन्हें एयर गन के गोली के छर्रे लगे हैं, जिसके चलते उनकी बुरी हालत हो गई है. इसी आधार पर आरती के पति ने शुक्रवार रात पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस ने सोसायटी के सीसीटीवी चेक किए जिसमें पता चला कि ठीक उसी समय सोसाइटी के बाहर वाले हिस्से से एक बारात जा रही थी. शक है कि बारात में ही एयरगन से गोलियां चलाई जा रही थी, जिसके छर्रे आरती को लगी हैं. पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें : Rapid Rail की पहली झलक: मार्च में मिलेगी रैपिड रेल की सौगात, अंतिम चरण में स्टेशनों का काम
एसीपी श्रीमती आलोक दुबे का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है. शुरू में परिवार को भी नहीं पता था कि आखिरकार हुआ क्या है. कोई तीव्र गति से आती हुई वस्तु महिला के सीने में आकर लग गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में खुलासा हुआ कि एयर गन के छर्रे लगे हैं. पुलिस अन्य एंगल पर भी जांच कर रही है. पुलिस को शक है कि बारात में हो रही हर्ष फायरिंग की वजह से ही यह हादसा हुआ है. पुलिस उस बारात में मौजूद वीडियोग्राफर कभी पता लगाकर उसका वीडियो चेक करेगी.
ये भी पढ़ें : MCD Standing Committee Polls: स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव रद्द, अब 27 फरवरी को दोबारा होगा