नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा-ग्रेटर नोएडा की हाउसिंग सोसायटी में निर्माण का विरोध करने पर अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी मिली है. आरोप सोसायटी के मैनेजर और सिक्योरिटी इंचार्ज पर लगा है. पीड़ित का कहना है कि सारा मामला सोसायटी के बाहर हो रहे कंस्ट्रक्शन पर सवाल उठाने के बाद शुरू हुआ. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दर्द और परिवार की चिंता को बयां किया है.
दरअसल, एल्डिगो मिस्टिक ग्रीन हाउसिंग सोसायटी में दीपक प्रतिहार परिवार सहित रहते हैं. वह पेशे से एक अधिवक्ता हैं. उनका आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से सोसायटी के बाहर स्थित दुकानों में कुछ निर्माण चल रहा है. सोसायटी का रेंजिडेंट होने के कारण मैंने सोसायटी के वॉटसअप ग्रुप पर 23 दिसंबर को इसको लेकर सवाल उठाए और जानकारी मांगी. इसके बाद सोसायटी के मैनेजर ने धमकाया. उनका आरोप है कि मैनेजर से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने दोबारा धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी. कुछ देर बाद एक अन्य व्यक्ति ने कॉल किया. पीड़ित के अनुसार कॉल करने वाले ने खुद को सोसायटी का सिक्योरिटी इंचार्ज बताया. इन्होंने भी खुद को एक अन्तरराष्ट्रीय रेसलर का रिश्तेदार बताते हुए जान से मारने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें : आईएसआई की बुरी नजर दक्षिण भारत पर, तमिलनाडु में LTTE को पुनर्जीवित करने की कोशिश
पीड़ित ने कहा कि जिस तरह से मुझे अपरिचित लोगों से कॉल कराकर धमकाया जा रहा है. मुझे अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता सता रही है. इसी लिए उन्होंने अपने दर्द को सोशल मीडिया पर बयां किया था. पीड़ित ने ट्विटर के माध्यम से शिकायत कर नोएडा पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. इस संबंध में सेक्टर बीटा-2 कोतवाली प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है. यदि पीड़ित पक्ष मामले की लिखित तहरीर देता है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
एल्डिको सोसायटी के ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने बताया कि दीपक कुमार और सिक्योरिटी मैनेजर के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसको लेकर आज मीटिंग बुलाई गई. मीटिंग में विवाद को खत्म करने का प्रयास किया गया है. जल्द इस विवाद को खत्म कर दिया जाएगा.
दादरी थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि एल्डिको सोसाइटी में बीते दिनों चुनाव हुए थे, जिसमें दीपक वाला पक्ष चुनाव हार गया था. उसी के दौरान सोसायटी के क्लब की बुकिंग को लेकर किसी बात पर मैनेजर से कहासुनी हो गई थी. अभी तक थाने पर कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. अगर थाने में लिखित शिकायत दी जाएगी तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें : एमसीडी ने म्यूटेशन की प्रक्रिया की ऑनलाइन, आसानी से हो सकेगा नाम परिवर्तन