ETV Bharat / state

20 यात्रियों की बाध्यता खत्म करने के फैसले को बीजेपी ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण - आदेश गुप्ता डीटीसी बस

डीटीसी बसों से 20 यात्रियों की बाध्यता खत्म करने के दिल्ली सरकार के फैसले को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. साथ ही कहा है कि अन्य राज्यों से दिल्ली की तुलना नहीं कर सकते.

adesh gupta said about delhi government decision regarding dtc bus capacity
आदेश गुप्ता
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 5:28 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना को देखते हुए अब तक डीटीसी बसों में 20 यात्रियों की ही अनुमति थी. हर एक सीट छोड़कर लोग बैठ सकते थे, लेकिन अब दिल्ली सरकार ने यह बाध्यता खत्म कर दी है. अब जितनी सीटें होंगी, उतने लोग यात्रा कर सकेंगे. गौरतलब है कि दिल्ली में लगातार तीन दिनों से 5 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार के इस फैसले को लेकर सवाल उठ रहा है.

आदेश गुप्ता ने कहा- दूसरे राज्यों से न करें दिल्ली की तुलना

'दुर्भाग्यपूर्ण है यह फैसला'

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार के इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत में आदेश गुप्ता ने कहा कि एक तरफ तमाम विशेषज्ञ कह रहे हैं कि आगामी दिनों में कोरोना के मामले बढ़ेंगे, ऐसे में दिल्ली सरकार का यह फैसला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अभी जबकि हर दिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में यह फैसला बताता है कि दिल्ली सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर नहीं है.

'दूसरे राज्यों से न करें तुलना'

आदेश गुप्ता ने कहा कि एक तरफ तो दिल्ली सरकार प्रदूषण की समस्या को लेकर प्रचार कर रही है, अभियान चल रहे हैं, बड़े बड़े बोर्ड लगाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कोरोना के मामले में लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है. आपको बता दें कि इस फैसले को लेकर सवाल करने पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दूसरे राज्यों द्वारा किए गए ऐसे फैसलों का भी जिक्र किया था. इसे लेकर सवाल करने पर आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की तुलना दूसरे राज्यों से नहीं कर सकते.

'एहतियात बरतने की है जरूरत'

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अभी दिल्ली और केरल दो ऐसे राज्य हैं, जहां लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जबकि अन्य राज्यों में केसेज घट रहे हैं. इसलिए दिल्ली को अधिक एहतियात बरतने की जरूरत है. आदेश गुप्ता ने कहा कि अभी त्योहारी सीजन है, अभी ऐसा फैसला नहीं करना चाहिए था. अभी कुछ दिन इंतजार करते और केसेस बढ़ने पर ऐसा कर सकते थे.

'बिहार में करते हैं सोशल डिस्टेंसिंग की अपील'

इधर, आम आदमी पार्टी लगातार बिहार चुनाव प्रचार की भीड़ के बहाने भाजपा पर निशाना साध रही है. इसे लेकर सवाल करने पर आदेश गुप्ता ने कहा कि बिहार में चुनावी कार्यक्रमों के आयोजक लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लगातार अपील करते हैं, भाजपा के कार्यकर्ता भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ काम करते हैं. हालांकि आदेश गुप्ता ने यह जरूर कहा कि बिहार में चुनाव है, इसलिए ऐसा माहौल बन गया है, लेकिन दिल्ली में तो कोई चुनाव नहीं है.

नई दिल्ली: कोरोना को देखते हुए अब तक डीटीसी बसों में 20 यात्रियों की ही अनुमति थी. हर एक सीट छोड़कर लोग बैठ सकते थे, लेकिन अब दिल्ली सरकार ने यह बाध्यता खत्म कर दी है. अब जितनी सीटें होंगी, उतने लोग यात्रा कर सकेंगे. गौरतलब है कि दिल्ली में लगातार तीन दिनों से 5 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार के इस फैसले को लेकर सवाल उठ रहा है.

आदेश गुप्ता ने कहा- दूसरे राज्यों से न करें दिल्ली की तुलना

'दुर्भाग्यपूर्ण है यह फैसला'

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार के इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत में आदेश गुप्ता ने कहा कि एक तरफ तमाम विशेषज्ञ कह रहे हैं कि आगामी दिनों में कोरोना के मामले बढ़ेंगे, ऐसे में दिल्ली सरकार का यह फैसला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अभी जबकि हर दिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में यह फैसला बताता है कि दिल्ली सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर नहीं है.

'दूसरे राज्यों से न करें तुलना'

आदेश गुप्ता ने कहा कि एक तरफ तो दिल्ली सरकार प्रदूषण की समस्या को लेकर प्रचार कर रही है, अभियान चल रहे हैं, बड़े बड़े बोर्ड लगाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कोरोना के मामले में लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है. आपको बता दें कि इस फैसले को लेकर सवाल करने पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दूसरे राज्यों द्वारा किए गए ऐसे फैसलों का भी जिक्र किया था. इसे लेकर सवाल करने पर आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की तुलना दूसरे राज्यों से नहीं कर सकते.

'एहतियात बरतने की है जरूरत'

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अभी दिल्ली और केरल दो ऐसे राज्य हैं, जहां लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जबकि अन्य राज्यों में केसेज घट रहे हैं. इसलिए दिल्ली को अधिक एहतियात बरतने की जरूरत है. आदेश गुप्ता ने कहा कि अभी त्योहारी सीजन है, अभी ऐसा फैसला नहीं करना चाहिए था. अभी कुछ दिन इंतजार करते और केसेस बढ़ने पर ऐसा कर सकते थे.

'बिहार में करते हैं सोशल डिस्टेंसिंग की अपील'

इधर, आम आदमी पार्टी लगातार बिहार चुनाव प्रचार की भीड़ के बहाने भाजपा पर निशाना साध रही है. इसे लेकर सवाल करने पर आदेश गुप्ता ने कहा कि बिहार में चुनावी कार्यक्रमों के आयोजक लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लगातार अपील करते हैं, भाजपा के कार्यकर्ता भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ काम करते हैं. हालांकि आदेश गुप्ता ने यह जरूर कहा कि बिहार में चुनाव है, इसलिए ऐसा माहौल बन गया है, लेकिन दिल्ली में तो कोई चुनाव नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.