नई दिल्ली: सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के समापन के लगभग ग्यारह महीने बाद, यूपी कांग्रेस 2024 के आम चुनावों से पहले राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य के मतदाताओं तक पहुंचने के लिए 'यूपी जोड़ो यात्रा' शुरू करने की तैयारी कर रही है. जानकारी के अनुसार यूपी कांग्रेस 20 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के सहारनपुर से अपना पैदल मार्च अभियान शुरू करेगी और आम जनता तक पहुंचेगी.
यूपी जोड़ो यात्रा पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि, "इस यात्रा की उत्तर प्रदेश में आवश्यकता है इसीलिए पार्टी ने फैसला लिया है. बीते तीन-चार सालों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कई अध्यक्ष आए और बड़ी मेहनत की. मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भी संगठन को प्रदेश में मजबूत बनाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. मेरी भगवान से प्रार्थना है कि वह सफल हो."
- यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ, यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना उदेश्य
प्रमोद कृष्णम ने ये भी कहा कि कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही हैं लेकिन रिजल्ट अच्छा नहीं आ रहा है. कांग्रेस पार्टी वह पार्टी है जो कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं करती है. लेकिन कुछ दिनों से हम समाजवादी पार्टी के पीछे खड़े हो गए हैं." गठबंधन पर कृष्णम का कहना है कि कांग्रेस के साथ मौजूद सहयोगी दलों की भ्रष्टाचार और पापों की वजनदार गठरी है. उसकी सजा हमें मिल जाती है. कोई सनातन को मिटाने की बात करता है. कोई यहां शरिया लागू करने की बात करता है. कोई पवित्र धार्मिक ग्रंथो पर टिप्पणी करता है. पाप यह करते हैं सजा हमें मिलती है."