नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के साइबर क्राइम थाना सेक्टर 36 द्वारा कई मामलों का खुलासा किया गया है, जिसमें पकड़े गए आरोपी कम पढ़े लिखे मिले हैं. इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया, जिसमें आरोपी महज़ 12वीं पास है. आरोपी ने अमेजॉन कंपनी के सर्विस पार्टनर की आईडी पासवर्ड का प्रयोग कर 57.50 लाख की ठगी किया. आरोपी अपने विभिन्न खातों में सभी पैसे को ट्रांसफर किया. मामले में रविवार को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक आरोपी को सेक्टर 53 से गिरफ्तार किया है. इस मामले में 6 आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं.
57.50 लाख की ठगी मामले में गिरफ्तारी: सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने की प्रभारी निरीक्षक सुश्री रीता यादव ने बताया कि सुरेंद्र पाल सिंह ने 19 मार्च, 2021 को थाना साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज करवाया था. उनका आरोप था कि अज्ञात साइबर ठगों ने अमेजॉन कंपनी के सर्विस पार्टनर आकाश लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चैन सॉल्यूशंस नोएडा की आईडी पासवर्ड का प्रयोग कर 167 शिपमेंट का पिकअप डन कर लाखों रुपए की ठगी की. उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही साइबर क्राइम पुलिस ने वर्ष 2021 के जुलाई माह में अनिल बेनीवाल, सचिन, राजकुमार, अरविंद व सीताराम को तथा 18 अप्रैल को करण गाबा को गिरफ्तार किया था.
साइबर थाना प्रभारी का बयान: साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि इस घटना में गोविंद भी शामिल है, जो फतेहाबाद हरियाणा का निवासी है. उन्होंने बताया कि साइबर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायालय ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस गैंग का सरगना उज्जवल है, वह अभी फरार है. पुलिस उसके घर की कुर्की की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: युवक ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दर्ज किया केस
नोएडा में दो सगी बहनों के साथ छेड़छाड़: नोएडा के थाना फ़ेस 3 क्षेत्र में दो सगी बहनों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने थाने पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. थाना फेस-3 क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ एक युवक ने जबरन अश्लील हरकत किया. विरोध करने पर युवक ने लड़की को जान से मारने की धमकी दी. आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: पति की उधारी ने पत्नी को बनाया गुनहगार, पति-पत्नी समेत 5 गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला