नई दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील मामले के आरोपी और दुबई की यूएचवाई नामक कंपनी के निदेशक राजीव सक्सेना का बयान 6 मार्च को दर्ज किया जाएगा. एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल छुट्टी पर थे, जिसकी वजह से आज बयान दर्ज नहीं किया जा सका.
पिछले 2 मार्च को भी राजीव सक्सेना सक्सेना ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर अपना बयान दर्ज कराने में असमर्थता जताई थी. उसके बाद कोर्ट ने आज बयान दर्ज कराने का आदेश दिया था.
'सरकारी गवाह बनने का कोई दबाव नहीं'
पिछले 28 फरवरी को राजीव सक्सेना ने स्पेशल जज अरविंद कुमार को बताया था कि सरकारी गवाह बनने के लिए उस पर कोई दबाव नहीं है. इसके लिए उसे कोई पेशकश भी नहीं की गई है और न ही वह ऐसा चाहता है. राजीव सक्सेना ने कहा कि उसने सरकारी गवाह बनने का फैसला काफी सोच विचार के बाद लिया है. उसके बयान दर्ज होने के बाद ईडी ने कहा कि वो इस मामले पर अपना जवाब दाखिल करेंगे.
उसके बाद स्पेशल कोर्ट ने एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल के सामने मंगलवार को बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया था.
25 फरवरी को राजीव को मिली थी जमानत
बता दें कि पिछले 25 फरवरी को कोर्ट ने राजीव सक्सेना को नियमित जमानत दी थी. राजीव सक्सेना ने स्वास्थ्य वजहों से जमानत की मांग की थी. पिछले 14 फरवरी को कोर्ट ने राजीव सक्सेना को अंतरिम जमानत दी थी. पिछले 12 फरवरी को कोर्ट ने राजीव सक्सेना को 18 फरवरी तक की न्यायिक हिरासत में भेजा था. कोर्ट ने राजीव सक्सेना का एम्स में मेडिकल परीक्षण कराने का आदेश दिया था. सुनवाई के दौरान राजीव सक्सेना ने कहा कि उसे ल्युकेमिया की बीमारी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत है.