ETV Bharat / state

संजय सिंह की रिहाई की मांग को लेकर BJP कार्यालय के सामने AAP का प्रदर्शन, महिलाएं समेत कई कार्यकर्ता हिरासत में - राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी

AAP Workers Protest Outside BJP Office: आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बीजेपी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है और प्रदर्शनकारियों को रोका जा रहा है. आप कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. इसी दौरान कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 5, 2023, 12:46 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 1:52 PM IST

संजय सिंह की रिहाई की मांग

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर वरिष्ठ नेताओं तक में रोष है. संजय सिंह की रिहाई की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी कार्यालय से भाजपा मुख्यालय तक मार्च करते हुए पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें रोक लिया है. आप कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. इस दौरान महिलाओं समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.

वहीं, अब आप के कार्यकर्ता पीछे हट गए हैं. मंच से आम आदमी पार्टी की ओर से कहां जा रहा है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं, इसके बावजूद दिल्ली पुलिस उन्हें प्रदर्शन नहीं करने दे रही है. दिल्ली पुलिस के अधिकारी सड़क से हटकर प्रदर्शनकारियों को पार्टी कार्यालय में जाने को कह रहे हैं.

इससे पहले, राऊज एवेन्यू रोड स्थित 'आप' के कार्यालय पर सुबह से ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता एकत्र होते गए. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि आज बीजेपी की तानाशाही को एक्सपोज किया जाएगा. इन्होंने एक संजय सिंह को गिरफ्तार किया है. आज हजारों संजय सिंह संविधान को बचाने के लिए सड़कों पर होंगे. वहीं आप के कार्यकर्ता बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.

  • आप वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी का भाजपा कार्यालय पर हल्ला-बोल | LIVE https://t.co/zTGYS0CgZU

    — AAP (@AamAadmiParty) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आतिशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संजय सिंह के पैतृक निवास सुल्तानपुर में भी ईडी को भेजें. संजय सिंह पिछले एक साल में जहां-जहां गए हैं, वहां पर भी ईडी से जांच कराई जाए. यदि भ्रष्टाचार का एक रुपया भी नहीं निकलेगा तो सभी के सभी लोग इस्तीफा दें देंगे. संजय सिंह को बिना किसी सुबूत के गिरफ्तार किया गया है. बीजेपी की तानाशाही चल रही है. पीएम मोदी के खिलाफ आवाज उठाने वालों की आवाज दबाई जा रही है. उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाला जा रहा है.

कोई सुबूत नहीं मिला, ऊपर से आया गिरफ्तारी का आदेश: दिल्ली के मंत्री और आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि ईडी ने सुबह से शाम तक छापेमारी की लेकिन कुछ नहीं मिला. शाम को अचानक ऊपर से निर्देश आया कि संजय सिंह को गिरफ्तार करो और उन्हें अरेस्ट कर लिया गया. आखिर, ये गिरफ्तारी क्यों हुई. बीजेपी के प्रवक्ता सुबह से बेसुरा राग अलाप रहे हैं. एमसीडी चुनाव में बीजेपी के नेता झूठी खबरें प्लांट करवाते थे. किसी तरह से दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बदनाम किया जाए. क्योंकि निगम चुनाव में सारे सर्वे कह रहे थे कि बीजेपी हार रही है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी का सारा झूठा प्रचार धरा रह गया. आज देश में इंडिया गठबंधन बनने के बाद नई परिस्थिति बनी है. उम्मीद थी कि बेरोजगारी की समस्या का समाधान होगा. बीजेपी और नरेंद्र मोदी से आशा थी कि महंगाई कम होगी. गरीबी दूर होगी. आज लोगों को दो वक्त की रोटी नहीं मिल रही. पूरे देश में खौफ पैदा किया जा रहा है कि कोई भी खिलाफ बोलेगा तो ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स है. आम आदमी पार्टी के एक या दो नहीं, सभी को गिरफ्तार कर लोगे, तो झुकने को तैयार नहीं है. लोकतंत्र के लिए आवाज उठाते रहे हैं और उठाते रहेंगे. पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया. तृणमूल सांसदों को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढे़ंः संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में आज भाजपा मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

ये भी पढे़ंः Sanjay Singh arrested: कार के आगे लेटे समर्थक, संजय सिंह ने कहा- हम AAP के सच्चे सिपाही हैं, डरेंगे नहीं..

संजय सिंह की रिहाई की मांग

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर वरिष्ठ नेताओं तक में रोष है. संजय सिंह की रिहाई की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी कार्यालय से भाजपा मुख्यालय तक मार्च करते हुए पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें रोक लिया है. आप कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. इस दौरान महिलाओं समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.

वहीं, अब आप के कार्यकर्ता पीछे हट गए हैं. मंच से आम आदमी पार्टी की ओर से कहां जा रहा है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं, इसके बावजूद दिल्ली पुलिस उन्हें प्रदर्शन नहीं करने दे रही है. दिल्ली पुलिस के अधिकारी सड़क से हटकर प्रदर्शनकारियों को पार्टी कार्यालय में जाने को कह रहे हैं.

इससे पहले, राऊज एवेन्यू रोड स्थित 'आप' के कार्यालय पर सुबह से ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता एकत्र होते गए. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि आज बीजेपी की तानाशाही को एक्सपोज किया जाएगा. इन्होंने एक संजय सिंह को गिरफ्तार किया है. आज हजारों संजय सिंह संविधान को बचाने के लिए सड़कों पर होंगे. वहीं आप के कार्यकर्ता बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.

  • आप वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी का भाजपा कार्यालय पर हल्ला-बोल | LIVE https://t.co/zTGYS0CgZU

    — AAP (@AamAadmiParty) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आतिशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संजय सिंह के पैतृक निवास सुल्तानपुर में भी ईडी को भेजें. संजय सिंह पिछले एक साल में जहां-जहां गए हैं, वहां पर भी ईडी से जांच कराई जाए. यदि भ्रष्टाचार का एक रुपया भी नहीं निकलेगा तो सभी के सभी लोग इस्तीफा दें देंगे. संजय सिंह को बिना किसी सुबूत के गिरफ्तार किया गया है. बीजेपी की तानाशाही चल रही है. पीएम मोदी के खिलाफ आवाज उठाने वालों की आवाज दबाई जा रही है. उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाला जा रहा है.

कोई सुबूत नहीं मिला, ऊपर से आया गिरफ्तारी का आदेश: दिल्ली के मंत्री और आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि ईडी ने सुबह से शाम तक छापेमारी की लेकिन कुछ नहीं मिला. शाम को अचानक ऊपर से निर्देश आया कि संजय सिंह को गिरफ्तार करो और उन्हें अरेस्ट कर लिया गया. आखिर, ये गिरफ्तारी क्यों हुई. बीजेपी के प्रवक्ता सुबह से बेसुरा राग अलाप रहे हैं. एमसीडी चुनाव में बीजेपी के नेता झूठी खबरें प्लांट करवाते थे. किसी तरह से दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बदनाम किया जाए. क्योंकि निगम चुनाव में सारे सर्वे कह रहे थे कि बीजेपी हार रही है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी का सारा झूठा प्रचार धरा रह गया. आज देश में इंडिया गठबंधन बनने के बाद नई परिस्थिति बनी है. उम्मीद थी कि बेरोजगारी की समस्या का समाधान होगा. बीजेपी और नरेंद्र मोदी से आशा थी कि महंगाई कम होगी. गरीबी दूर होगी. आज लोगों को दो वक्त की रोटी नहीं मिल रही. पूरे देश में खौफ पैदा किया जा रहा है कि कोई भी खिलाफ बोलेगा तो ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स है. आम आदमी पार्टी के एक या दो नहीं, सभी को गिरफ्तार कर लोगे, तो झुकने को तैयार नहीं है. लोकतंत्र के लिए आवाज उठाते रहे हैं और उठाते रहेंगे. पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया. तृणमूल सांसदों को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढे़ंः संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में आज भाजपा मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

ये भी पढे़ंः Sanjay Singh arrested: कार के आगे लेटे समर्थक, संजय सिंह ने कहा- हम AAP के सच्चे सिपाही हैं, डरेंगे नहीं..

Last Updated : Oct 5, 2023, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.