ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता लगा रहे नारे 'जेल के ताले टूटेंगे संजय भैया छूटेंगे' - दिल्ली की ताजा खबर

राज्यसभा सांसद संजय सिंह की रिहाई को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. राउज एवेन्यू रोड पर आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्र होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. संजय सिंह की रिहाई की मांग को लेकर कार्यकर्ता नारे लगा रहे हैं.

delhi news
कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता लगा रहे नारे
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 10, 2023, 2:26 PM IST

कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता लगा रहे नारे

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को परिवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाले के आरोप में 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. आज उनकी कोर्ट में पेशी है. राउज एवेन्यू रोड पर आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्र होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. संजय सिंह की रिहाई की मांग को लेकर कार्यकर्ता नारे लगा रहे हैं "जेल के ताले टूटेंगे संजय भैया छूटेंगे".

आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर रोड को पुलिस ने बंद कर दिया है. इस रोड से आने-जाने वाले वाहनों को अन्य वैकल्पिक मार्गो से निकाला जा रहा है. सैकड़ों की संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के बाहर एकत्र हैं और संजय सिंह की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. संजय सिंह को रिहा करो, इंकलाब जिंदाबाद, संजय सिंह शेर है.

मंच से कहा गया कि पिछले 15 महीने में शराब घोटाले के मामले में 1000 से अधिक जगहों पर छापेमारी की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला. मनीष सिसोदिया के रिश्तेदारों के यहां छापेमारी की गई, लेकिन आज तक नहीं बताया गया की छापेमारी में उन्हें क्या मिला. आज शांतिपूर्ण तरीके से आम आदमी पार्टी कार्यालय से भारतीय जनता पार्टी कार्यालय तक मार्च करते हुए जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने हमें रोक लिया. बता दें इससे पहले भी संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया था.

पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कार्यकर्ताओं को रोका: आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर पुलिस ने सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर दी है जिससे कार्यकर्ता आगे ना जा सकें. कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं और संजय सिंह की रिहाई की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. सुरक्षा में दिल्ली पुलिस व सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं.

ये भी पढ़ें : Exise Policy Scam: संजय सिंह की पांच दिन की पुलिस हिरासत खत्म, कोर्ट में होगी पेशी

कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता लगा रहे नारे

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को परिवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाले के आरोप में 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. आज उनकी कोर्ट में पेशी है. राउज एवेन्यू रोड पर आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्र होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. संजय सिंह की रिहाई की मांग को लेकर कार्यकर्ता नारे लगा रहे हैं "जेल के ताले टूटेंगे संजय भैया छूटेंगे".

आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर रोड को पुलिस ने बंद कर दिया है. इस रोड से आने-जाने वाले वाहनों को अन्य वैकल्पिक मार्गो से निकाला जा रहा है. सैकड़ों की संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के बाहर एकत्र हैं और संजय सिंह की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. संजय सिंह को रिहा करो, इंकलाब जिंदाबाद, संजय सिंह शेर है.

मंच से कहा गया कि पिछले 15 महीने में शराब घोटाले के मामले में 1000 से अधिक जगहों पर छापेमारी की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला. मनीष सिसोदिया के रिश्तेदारों के यहां छापेमारी की गई, लेकिन आज तक नहीं बताया गया की छापेमारी में उन्हें क्या मिला. आज शांतिपूर्ण तरीके से आम आदमी पार्टी कार्यालय से भारतीय जनता पार्टी कार्यालय तक मार्च करते हुए जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने हमें रोक लिया. बता दें इससे पहले भी संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया था.

पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कार्यकर्ताओं को रोका: आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर पुलिस ने सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर दी है जिससे कार्यकर्ता आगे ना जा सकें. कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं और संजय सिंह की रिहाई की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. सुरक्षा में दिल्ली पुलिस व सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं.

ये भी पढ़ें : Exise Policy Scam: संजय सिंह की पांच दिन की पुलिस हिरासत खत्म, कोर्ट में होगी पेशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.