ETV Bharat / state

AAP शासित दिल्ली नगर निगम वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठा रहा है: राजा इकबाल सिंह

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 9, 2023, 7:32 PM IST

AAP शासित दिल्ली नगर निगम वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठा रहा है, ये कहना है दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह का.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा शासित दिल्ली नगर निगम प्रदूषण की रोकथाम के लिए कोई कारगर क़दम नहीं उठा रहा है. जिसके कारण दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसका खामियाजा दिल्ली के नागरिकों को उठाना पड़ रहा है.

उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि दिल्ली में सभी सड़कों व गलियों को गड्ढा मुक्त बनाया जाएगा, मगर अभी तक इस और कोई कारगर क़दम नहीं उठाया गया है. जिसके कारण हवा में धूल के कणों की संख्या बढ़ रही है और वायु प्रदूषण में इज़ाफा हो रहा है. इसके साथ ही मैकेनिकल स्वीपर भी काम नहीं कर रहा है और पानी का छिड़काव भी सही मात्रा में नहीं किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: निगम कर्मचारियों की दिवाली हुई काली, बिन वेतन कैसे मनाए दिवाली: राजा इकबाल सिंह

राजा इकबाल सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी की मेयर नागरिकों की आंखों में धूल झोंकने के लिए क्षेत्रों में जा जाकर केवल फ़ोटो खिंचवा रही हैं. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के पास वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए किसी भी तरह का कोई रोडमैप नहीं है और न ही कोई रणनीति है.

उन्होंने बताया कि ग्रेप-4 लागू होने के बाद भी दिल्ली में जगह-जगह निर्माण कार्य चल रहा है, जिसको रोक पाने में आम आदमी पार्टी शासित नगर निगम नाकाम साबित हो रहा है. उन्होंने आम आदमी पार्टी की मेयर से वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए कारगर क़दम उठाने की मांग की ताकि दिल्ली के नागरिकों को वायु प्रदूषण से होने वाले ख़तरनाक स्वास्थ्य प्रभावों से बचाने के साथ ही दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें: दिल्ली की जनता को डेंगू से निपटने के लिए आप सरकार ने अपने हाल पर छोड़ा- राजा इकबाल सिंह

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा शासित दिल्ली नगर निगम प्रदूषण की रोकथाम के लिए कोई कारगर क़दम नहीं उठा रहा है. जिसके कारण दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसका खामियाजा दिल्ली के नागरिकों को उठाना पड़ रहा है.

उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि दिल्ली में सभी सड़कों व गलियों को गड्ढा मुक्त बनाया जाएगा, मगर अभी तक इस और कोई कारगर क़दम नहीं उठाया गया है. जिसके कारण हवा में धूल के कणों की संख्या बढ़ रही है और वायु प्रदूषण में इज़ाफा हो रहा है. इसके साथ ही मैकेनिकल स्वीपर भी काम नहीं कर रहा है और पानी का छिड़काव भी सही मात्रा में नहीं किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: निगम कर्मचारियों की दिवाली हुई काली, बिन वेतन कैसे मनाए दिवाली: राजा इकबाल सिंह

राजा इकबाल सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी की मेयर नागरिकों की आंखों में धूल झोंकने के लिए क्षेत्रों में जा जाकर केवल फ़ोटो खिंचवा रही हैं. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के पास वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए किसी भी तरह का कोई रोडमैप नहीं है और न ही कोई रणनीति है.

उन्होंने बताया कि ग्रेप-4 लागू होने के बाद भी दिल्ली में जगह-जगह निर्माण कार्य चल रहा है, जिसको रोक पाने में आम आदमी पार्टी शासित नगर निगम नाकाम साबित हो रहा है. उन्होंने आम आदमी पार्टी की मेयर से वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए कारगर क़दम उठाने की मांग की ताकि दिल्ली के नागरिकों को वायु प्रदूषण से होने वाले ख़तरनाक स्वास्थ्य प्रभावों से बचाने के साथ ही दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें: दिल्ली की जनता को डेंगू से निपटने के लिए आप सरकार ने अपने हाल पर छोड़ा- राजा इकबाल सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.