नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरूवार को अपने एक महत्वपूर्ण चुनावी फ्री वाई-फाई वादे को जमीन पर उतारने का ऐलान किया. दिल्ली सरकार के इस ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.
'चुनावी घोषणापत्र का अंतिम वादा पूरा'
'आप' प्रावक्ता आतिशी ने कहा कि फ्री वाई-फाई की घोषणा के साथ ही आम आदमी पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र के अंतिम वादे को भी पूरा कर दिया है. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली के लोगों का इंटरनेट का खर्च बच जाएगा. इस फ्री वाई-फाई योजना के तहत पूरी दिल्ली में 11 हजार हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे और अगले 3-4 महीने बाद दिल्ली के हर व्यक्ति को यह सुविधा मिलने लगेगी.
'राजनीति के लिए सकारात्मक कदम'
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'आप' प्रवक्ता आतिशी अपने साथ 'आप' का चुनावी घोषणा पत्र भी लेकर बैठी थीं. घोषणा पत्र के पन्ने पलटते हुए उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी अपने सभी घोषणाओं को पूरा कर रही है. उन्होंने कहा दिल्ली में फ्री वाई-फाई हमारे 70 पॉइंट एजेंडा की 13वीं घोषणा थी और यह न सिर्फ दिल्ली के लोगों के लिए फायदेमंद होगा, बल्कि भारतीय राजनीति के लिए भी एक बड़ा सकारात्मक कदम साबित होगा.
'5 साल पहले के सभी वादे पूरे किए'
'आप' प्रवक्ता आतिशी ने कहा कि आज देश के लोगों का राजनीति पर से विश्वास इसलिए भी उठ रहा है, क्योंकि राजनीतिक दल जो वादे करते हैं, उसे पूरा नहीं करते. आम आदमी पार्टी का यह कदम इस धारणा को दूर करेगा. मोहल्ला क्लीनिक, सरकारी अस्पताल में फ्री इलाज, 20 हजार लीटर फ्री पानी और 200 यूनिट तक बिजली फ्री देने की घोषणाओं का जिक्र करते हुए आतिशी ने कहा कि 5 साल पहले 'आप' ने जो वादा किया था, उन सभी को पूरा कर रही है.
चुनाव से ऐन पहले फ्री वाई-फाई के सवाल पर आतिशि ने कहा, यह एक लंबी प्रक्रिया होती है और इस प्रक्रिया के पूरा होने में समय लगता है. लेकिन हमें खुशी है कि 5 साल से पहले हमने अपने सभी वादों को जमीन पर उतार दिया है.