नई दिल्ली : दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच लगातार बयानबाजी का दौर जारी है . इसी क्रम में शुक्रवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है .दिल्ली आप दफ्तर में मंत्री सौरव भारद्वाज, विधायक कुलदीप सिंह, रीना गुप्ता ने केंद्र की मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाएं. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरव भारद्वाज ने कहा है कि लंदन से छपने वाले फाइनेशियल टाइम्स में देश में कोयले से जुड़ी एक लंबी रिपोर्ट छापी गई है, उसमे जो आरोप लगाए गए हैं, वो उसी तरह के आरोप हैं जो 2016 तक जिनपर काफी चर्चा थी.
अडानी की कंपनियां हैं, जो कोयला इंपोर्ट करती हैं, वो इस तरह से है जब वहां से कोयला चलता है तो 1 करोड़ का होता है और हिंदुस्तान आते-आते समुद्र में वो 2 करोड़ का हो जाता है और बीच का जो मुनाफा है वो मिडिल मैन को जा रहा है .छोटी छोटी कंपनियां बिलियन डॉलर्स का कारोबार अडानी साहब के साथ कर रही हैं. कोई कंपनी यदि 1 करोड़ का माल 2 करोड़ में खरीद रही है तो अपने शेयर होल्डर को धोखा दे रही है. शेयर होल्डर्स को ठगा जा रहा है .इसमें अपने देश का 1 करोड़ रुपया बाहर कर दिया जाता है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इलिंगोज जोकि एक छोटे से कमरे के अंदर कंपनी इतना बड़ा काम कर रही है .करीब 2000 शिपमेंट की गई, अगला नाम है, चेन चू लिंग जोकि ताइवानी व्यापारी हैं, और तीसरी मोहम्मद अली शब्बान, अली की है, और नसीर अली शब्बन अली, ये वहीं हैं जिनके ऊपर हिंडेनबर्ग रिपोर्ट में भी आरोप लगे थे . देश में कोयल घोटाला किया जा रहा है, इसके बाद लोगों को अपने घरों में लाइट बंद करके सोना होगा क्योंकि बिजली के दाम एकदम से बढ़ जाएंगे, केंद्र सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए.