नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्र सरकार पर फिर से निशाना साधा. AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के चहेते वकील हरीश साल्वे, देश का हजारों करोड़ लूटने वाले भगोड़े ललित मोदी और मोइन कुरैशी के साथ अपनी शादी समारोह में दिखाई दिए. पीएम मोदी और उनकी जांच एजेंसियों को ललित मोदी नहीं मिलता, लेकिन उनके चहेते वकील हरीश साल्वे, उसके साथ समारोह में दिखाई दे जाते हैं.
ललित मोदी को दियया जा रहा संरक्षण: संजय सिंह ने कहा कि क्या मोदी सरकार ललित मोदी को संरक्षण दे रही है? क्या उनके कहने पर हरीश साल्वे, ललित मोदी को बचा रहे हैं. हरीश साल्वे ललित मोदी को क्यों बचा रहे हैं और उनके साथ ललित मोदी क्या रिश्ता. वह अपने कार्यक्रम में ललित मोदी को कैसे आमंत्रित करते हैं, इसके बारे में ईडी को हरीश साल्वे से पूछताछ करनी चाहिए.
वन नेशन वन इलेक्शन पर बवाल: उन्होंने कहा कि 'वन नेशन वन इलेक्शन' की हाई लेवल कमेटी बनाई जा रही है, जिसमें भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह और हरीश साल्वे सदस्य बनाए गए हैं. ऐसे में उसकी तस्वीर में ललित मोदी कैसे दिखाई दे सकता है. पीएम मोदी कह रहे हैं कि वन नेशन वन इलेक्शन से खर्चा बचेगा. पूरे देश का चुनाव एक साथ कराएंगे तो क्या विधानसभा और लोकसभा के चुनाव के लिए ईवीएम मशीन के प्रचार का इस्तेमाल नहीं करेंगे?
ईडी को किया जाए बंद: उन्होंने कहा कि भारत में चुनाव कराने में चुनाव आयोग का तीन हजार करोड़ रुपए खर्च हो रहा है, लेकिन पीएम मोदी का दोस्त नीरव मोदी 20,000 करोड़ रुपये लेकर भाग गया. इतने में तो भारत में सात बार चुनाव हो सकता है. देश के वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. महाराष्ट्र का मामला हो या भाजपा की मोदी सरकार को बचाने का मामला हो, हरीश साल्वे पीएम मोदी के सबसे चहेते वकील हैं, लेकिन ललित मोदी के साथ दिखाई देने पर हरीश साल्वे से पूछताछ की जानी चाहिए. जब तक पीएम मोदी नहीं कहेंगे, तब तक पूछताछ नहीं होगी, इसलिए ईडी को बंद कर देना चाहिए.
यह भी पढ़ें-Delhi Winter Action Plan: पर्यावरण मंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक, कहा- 9 सालों में घटा 46 फीसदी प्रदूषण
यह भी पढ़ें-Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में 71 लाख पैसेंजर्स ने की यात्रा