नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर धरना-प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं के खिलाफ नारेबाजी करने आम आदमी पार्टी के विधायक और पार्षद पहुंचे हैं. पार्षदों का कहना है कि भाजपा नेताओं की ये फर्जी ड्रामेबाजी वो नहीं सहेंगे. पुलिस ने इन्हें हटाकर भाजपा नेताओं से दूर किया है.
विधायक ने पुलिस पर आरोप लगाया
विधायक अखिलेश त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि पुलिस भाजपा नेताओं से कुछ नहीं कह रही है, जबकि उन्हें हटाया जा रहा है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आम आदमी पार्टी पार्षद ने कहा कि ये सिर्फ राजनीति हो रही है. अगर सच्चाई है तो कमिश्नर आधिकारिक आंकड़े बताते लेकिन भाजपा राजनीति कर रही है.