नई दिल्ली: दिल्ली में जब से एमसीडी चुनाव (MCD Election in Delhi) का ऐलान किया गया, तब से ही सभी राजनीति पार्टियां प्रचार प्रसार में लग गई हैं. साथ ही अपनी जीत का दावा भी कर रही हैं. भाजपा जहां अरविंद केजरीवाल की सरकार पर निशाना साध रही है वहीं आम आदमी पार्टी ने भाजपा को एमसीडी चुनाव में चीत करने के लिए कूड़े को प्रमुख मुद्दा बना कर चुनावी मैदान में उतर रही है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के विधायक और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक (aap mla durgesh pathak) ने कहा कि इस एमसीडी चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों की जमानत जब्त होगी.
दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा के द्वारा दिल्ली में बनाए गए कूड़े के पहाड़ की वजह से कल तीन से चार लोगों की जान जाते बची. गाजीपुर लैंड फिल साइट पर कूड़े को खत्म करने के लिए भाजपा ने नया तरीका निकाला है. कूड़े के ढेर को सामान्य करने के लिए वह कूड़े को फैलने लगते हैं. जब यह किया जा रहा था इस दौरान कुछ लोग नीचे थे, और कुछ घर भी थे, बस चंद सेकेंड में लोग वहां से निकले नहीं तो अनहोनी हो सकती थी.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के प्राइमरी स्कूल में आज छुट्टी कल से छात्र जाएंगे स्कूल, मास्क अनिवार्य
पाठक ने कहा कि कूड़े के पहाड़ से दिल्ली के लोगों की जान जा सकती है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि है. कल कुछ लोगों की जान जाती-जाती बची. यह भाजपा वाले दिल्ली में 16 कूड़े के पहाड़ बनाना चाहते हैं, कई जगहों को देखने के लिए दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में गए, जहां उन्हें दिल्ली की जनता ने भगाया. भाजपा ने एमसीडी में सिर्फ भ्रष्टाचार किया है. हम।एमसीडी की सत्ता में आने के बाद सिस्टम वाइस कूड़े के पहाड़ को खत्म करेंगे.
ये भी पढ़ें : मनजिंदर सिंह सिरसा ने अरविंद केजरीवाल को कहा महाठग, साधा निशाना