नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव करीब आ गए हैं. इसी कड़ी में केजरीवाल सरकार की तरफ से आम जनता को लुभाने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने 11वीं ओर 12वीं के छात्रों को टेबलेट बांटे है.
बता दें की दिल्ली सरकार ने 11वीं 12वीं के छात्रों को 80 फीसदी या इससे ज्यादा नंबर लाने वाले बच्चों को राज्य सरकार की तरफ से टेबलेट दिया जा रहा है.
'मां बाप नहीं उठा पाते खर्च'
वहीं ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए स्थानीय विधायक अवतार सिंह ने बताया कि अधिकतर बच्चों के माता-पिता इतने अमीर नहीं है कि वे अपने बच्चों को टेबलेट दिला सके. इसी कड़ी में अब बच्चों के लिए सरकार ने यह बीड़ा उठाया है कि होनहार बच्चों को सरकार की तरफ से टेबलेट मुहैया कराई जा रही हैं. इससे बच्चे अपने भविष्य को संवार सकते हैं, जो बच्चा रिसर्च करना चाहता हैं, वह टैब के जरिए रिसर्च भी कर सकता हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि टेबलेट पाकर बच्चे काफी खुश हैं .
'शिक्षा में आप कर रही काम'
वहीं इस चुनावी टेबलेट के सवालों पर स्थानीय विधायक अवतार सिंह ने किनारा करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया लगातार शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं और देश और विदेश में दिल्ली का नाम रोशन हो रहा है.