ETV Bharat / state

केंद्र जल्द दे को-वैक्सीन, वरना समय पर नहीं दी जा सकेगी दूसरी डोज: आतिशी - दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत

दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत लगातार बरकार है. कल लगातार पांचवें दिन 18 से 44 आयु वर्ग वालों को को-वैक्सीन नहीं लग सकेगी, क्योंकि इसका स्टॉक खत्म है. वहीं 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए भी अब केवल 1 दिन का ही को-वैक्सीन का स्टॉक बचा है. दिल्ली सरकार ने जल्द सप्लाई की मांग की है.

aap mla aatishi on delhi_vaccination
आतिशी
author img

By

Published : May 16, 2021, 9:09 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में वैक्सीन की किल्लत बनी हुई है. दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी का कहना है कि वैक्सीन कम्पनियां और केंद्र सरकार दिल्ली को सप्लाई नहीं दे रहीं हैं. को-वैक्सीन की कमी के कारण 18 से 44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन वाले 140 सेंटर्स बंद करने पड़ गए हैं. अब भी को- वैक्सीन की सप्लाई नहीं मिली है, लिहाजा स्थिति वैसी ही है. आज शाम आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी करते हुए बचे हुए वैक्सीन स्टॉक की जानकारी दी.

45+ के लिए सिर्फ एक दिन की को-वैक्सीन

आतिशी ने बताया कि दिल्ली में 45 से ज्यादा उम्र वालों और हेल्थ केयर वर्कर्स व फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए उपलब्ध वैक्सीन का स्टॉक 3,25,480 है. इनमें से को-वैक्सीन का 76,350 और कोविशील्ड का 2,49,130 डोज बचा है. को-वैक्सीन के इस स्टॉक से इस आयु वर्ग को अगले सिर्फ 1 दिन वैक्सीन दी जा सकती है, वहीं कोविशील्ड के उपलब्ध स्टॉक से अगले 5 दिन का वैक्सीनेशन हो सकता है.

18+ के लिए बची है 2.91 लाख डोज

18-44 आयु वर्ग की बात करें, तो इनके लिए को-वैक्सीन का एक भी दिन का डोज नहीं बचा है. कल लगातार पांचवें दिन इस आयु वर्ग के लोगों को को-वैक्सीन नहीं लग सकेगी. दिल्ली में अभी को-वैक्सीन के सिर्फ 4550 डोज ही बचे हैं, वहीं कोविशील्ड के 2,87,230 डोज बचे हैं. कुल मिलाकर 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए अभी दिल्ली में कुल 2,91,780 डोज का स्टॉक है.

'को-वैक्सीन नहीं, तो कोविशील्ड ही दे दें'
वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी करते हुए आतिशी ने बताया कि कल 1,18,043 लोगों को वैक्सीन दी गई. दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा अब 44,90,791 हो चुका है. हालांकि वैक्सीनेशन का यह क्रम आगे बना रहे इसके लिए सप्लाई जरूरी है. आतिशी में केंद्र से सप्लाई की मांग की है. उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि जल्द से जल्द को-वैक्सीन उपलब्ध कराए, क्योंकि बहुत लोगों ने इसकी पहली डोज ले ली है, उनके लिए समय पर दूसरी डोज देना जरूरी है.

यह भी पढ़ेंः-कम होते कोरोना केस के बीच एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिल्ली में लॉकडाउन

सीएम ने कहा था, सप्लाई का इंडिकेशन नहीं
आतिशी ने यह भी कहा कि अगर केंद्र सरकार को-वैक्सीन नहीं दे सकती, तो कोविशील्ड की और सप्लाई बढ़ाएं, ताकि वैक्सीनेशन जारी रह सके. आपको बता दें कि आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा था कि वैक्सीन के लिए हमने केंद्र सरकार को लिखा हुआ है. दोनों कंपनियों को भी वैक्सीन देने के लिए लिखा है. लेकिन वैक्सीन के आने का कोई इंडिकेशन नही है.

नई दिल्ली: राजधानी में वैक्सीन की किल्लत बनी हुई है. दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी का कहना है कि वैक्सीन कम्पनियां और केंद्र सरकार दिल्ली को सप्लाई नहीं दे रहीं हैं. को-वैक्सीन की कमी के कारण 18 से 44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन वाले 140 सेंटर्स बंद करने पड़ गए हैं. अब भी को- वैक्सीन की सप्लाई नहीं मिली है, लिहाजा स्थिति वैसी ही है. आज शाम आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी करते हुए बचे हुए वैक्सीन स्टॉक की जानकारी दी.

45+ के लिए सिर्फ एक दिन की को-वैक्सीन

आतिशी ने बताया कि दिल्ली में 45 से ज्यादा उम्र वालों और हेल्थ केयर वर्कर्स व फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए उपलब्ध वैक्सीन का स्टॉक 3,25,480 है. इनमें से को-वैक्सीन का 76,350 और कोविशील्ड का 2,49,130 डोज बचा है. को-वैक्सीन के इस स्टॉक से इस आयु वर्ग को अगले सिर्फ 1 दिन वैक्सीन दी जा सकती है, वहीं कोविशील्ड के उपलब्ध स्टॉक से अगले 5 दिन का वैक्सीनेशन हो सकता है.

18+ के लिए बची है 2.91 लाख डोज

18-44 आयु वर्ग की बात करें, तो इनके लिए को-वैक्सीन का एक भी दिन का डोज नहीं बचा है. कल लगातार पांचवें दिन इस आयु वर्ग के लोगों को को-वैक्सीन नहीं लग सकेगी. दिल्ली में अभी को-वैक्सीन के सिर्फ 4550 डोज ही बचे हैं, वहीं कोविशील्ड के 2,87,230 डोज बचे हैं. कुल मिलाकर 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए अभी दिल्ली में कुल 2,91,780 डोज का स्टॉक है.

'को-वैक्सीन नहीं, तो कोविशील्ड ही दे दें'
वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी करते हुए आतिशी ने बताया कि कल 1,18,043 लोगों को वैक्सीन दी गई. दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा अब 44,90,791 हो चुका है. हालांकि वैक्सीनेशन का यह क्रम आगे बना रहे इसके लिए सप्लाई जरूरी है. आतिशी में केंद्र से सप्लाई की मांग की है. उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि जल्द से जल्द को-वैक्सीन उपलब्ध कराए, क्योंकि बहुत लोगों ने इसकी पहली डोज ले ली है, उनके लिए समय पर दूसरी डोज देना जरूरी है.

यह भी पढ़ेंः-कम होते कोरोना केस के बीच एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिल्ली में लॉकडाउन

सीएम ने कहा था, सप्लाई का इंडिकेशन नहीं
आतिशी ने यह भी कहा कि अगर केंद्र सरकार को-वैक्सीन नहीं दे सकती, तो कोविशील्ड की और सप्लाई बढ़ाएं, ताकि वैक्सीनेशन जारी रह सके. आपको बता दें कि आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा था कि वैक्सीन के लिए हमने केंद्र सरकार को लिखा हुआ है. दोनों कंपनियों को भी वैक्सीन देने के लिए लिखा है. लेकिन वैक्सीन के आने का कोई इंडिकेशन नही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.