ETV Bharat / state

AAP के मंत्री बोले - भाजपा ने भेजा था अरविंद केजरीवाल को नोटिस, इसलिए ईडी से पहले भाजपा के प्रवक्ता दे रहे जवाब

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी का नोटिस मिलने के मामले में आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल को नोटिस भाजपा ने भेजा था, इसलिए ईडी से पहले भाजपा के प्रवक्ता जवाब दे रहे हैं. Minister Gopal Rai

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 2, 2023, 4:44 PM IST

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा ईडी के नोटिस का जवाब देने में बाद बृहस्पतिवार को दो मंत्रियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर भारतीय जनता पर निशाना साधा. दिल्ली सरकार में मंत्री व आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने सवाल खड़ा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास नोटिस आने से पहले मनोज तिवारी को कैसे पता था कि ईडी नोटिस भेजकर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करेगी.

वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल ने ईडी के पत्र का जवाब दिया तो उसका जवाब ईडी ने नहीं भाजपा के प्रवक्ता ने दिया. कहीं ईडी कोई गलती न कर दे. क्योंकि षड्यंत्र के तहत भाजपा की तरफ से अरविंद केजरीवाल को यह नोटिस दिया गया था.

ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam: आज ED के सामने पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, MP के सिंगरौली में करेंगे रोड शो

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 30 अक्टूबर को उच्चतम न्यायालय ने मनीष सिसोदिया की बेल को रिजेक्ट किया तब से इसकी चर्चा चल रही है. 45 पेज का आर्डर मैंने कई बार पढ़ा. न्यायधीश ने कई सवाल ईडी से किए. बार-बार ईडी से पूछा मनी ट्रेल कहां है. पैसा मनीष सिसोदिया के पास कब पहुंचा, कहां से पहुंचा, कैसे पहुंचा, क्या सुबूत है ? पहले 5 अगस्त से 5 सितंबर तक का समय दिया गया. सितंबर से लेकर अक्टूबर तक ईडी को कई मौके दिए गए. ईडी ने मनीष सिसोदिया पर रिश्वत के दो आरोप लगाए.

अरविंद केजरीवाल के सवालों का ईडी नहीं भाजपा दे रही जवाब
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ईडी के नोटिस का जवाब दे दिया है. साथ ही कई प्रश्न पूछे हैं और नोटिस वापस लेने को कहा है. उस नोटिस में स्पष्ट नहीं था कि कि दिल्ली के अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री के रूप में, आदमी पार्टी के संयोजक रूप में या आम नागरिक के रूप में बुला रहे हैं ? गवाह के रूप में या संदिग्ध के रूप में बुला रहे हैं ?

अरविंद केजरीवाल जी के जवाब पर ईडी का जवाब नहीं आया. जवाब देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आए. अब तो ईडी, सीबीआई और भाजपा में अंतर स्पष्ट नहीं हो रहा है. अगर ईडी का नोटिस होता तो ईडी का जवाब आता, भाजपा का नहीं. राजनीतिक दुर्भावना से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने का षड्यंत्र रचा गया.

आगामी चुनाव में अरविंद केजरीवाल को प्रचार-प्रसार से रोकने और गिरफ्तार करने का षड्यंत्र किया है. षड्यंत्र के तहत भाजपा दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाह रही है. आज सुबह हमारे मंत्री राजकुमार आनंद के यहां छापा पड़ गया. आज पूरा देश देख रहा है किस तरह एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.

रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान नहीं चलने दे रहे
गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण की रोकथाम के लिए रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान 26 अक्टूबर को शुरू किया गया था. 2 नवंबर को दिल्ली की 70 विधानसभा क्षेत्रों में रेड लाइट पर अभियान चलाए जाने की घोषणा की गई थी. आज जो लोग अभियान में जा रहे हैं उनको पुलिस गिरफ्तार कर रही है. हमारे विधायक को भी गिरफ्तार कर लिया, विधयकों के यहां पुलिस बैठी हुई है. आखिर भाजपा एजेंसियों का कितना दुरुपयोग करेगी.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल ने समन को बताया गैर कानूनी, बोले- तुरंत नोटिस वापस ले ED

ये भी पढ़ें- ED Summons kejriwal: शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल तलब, ED के समक्ष आज हो सकते हैं पेश, संशय बरकरार


दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा ईडी के नोटिस का जवाब देने में बाद बृहस्पतिवार को दो मंत्रियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर भारतीय जनता पर निशाना साधा. दिल्ली सरकार में मंत्री व आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने सवाल खड़ा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास नोटिस आने से पहले मनोज तिवारी को कैसे पता था कि ईडी नोटिस भेजकर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करेगी.

वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल ने ईडी के पत्र का जवाब दिया तो उसका जवाब ईडी ने नहीं भाजपा के प्रवक्ता ने दिया. कहीं ईडी कोई गलती न कर दे. क्योंकि षड्यंत्र के तहत भाजपा की तरफ से अरविंद केजरीवाल को यह नोटिस दिया गया था.

ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam: आज ED के सामने पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, MP के सिंगरौली में करेंगे रोड शो

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 30 अक्टूबर को उच्चतम न्यायालय ने मनीष सिसोदिया की बेल को रिजेक्ट किया तब से इसकी चर्चा चल रही है. 45 पेज का आर्डर मैंने कई बार पढ़ा. न्यायधीश ने कई सवाल ईडी से किए. बार-बार ईडी से पूछा मनी ट्रेल कहां है. पैसा मनीष सिसोदिया के पास कब पहुंचा, कहां से पहुंचा, कैसे पहुंचा, क्या सुबूत है ? पहले 5 अगस्त से 5 सितंबर तक का समय दिया गया. सितंबर से लेकर अक्टूबर तक ईडी को कई मौके दिए गए. ईडी ने मनीष सिसोदिया पर रिश्वत के दो आरोप लगाए.

अरविंद केजरीवाल के सवालों का ईडी नहीं भाजपा दे रही जवाब
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ईडी के नोटिस का जवाब दे दिया है. साथ ही कई प्रश्न पूछे हैं और नोटिस वापस लेने को कहा है. उस नोटिस में स्पष्ट नहीं था कि कि दिल्ली के अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री के रूप में, आदमी पार्टी के संयोजक रूप में या आम नागरिक के रूप में बुला रहे हैं ? गवाह के रूप में या संदिग्ध के रूप में बुला रहे हैं ?

अरविंद केजरीवाल जी के जवाब पर ईडी का जवाब नहीं आया. जवाब देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आए. अब तो ईडी, सीबीआई और भाजपा में अंतर स्पष्ट नहीं हो रहा है. अगर ईडी का नोटिस होता तो ईडी का जवाब आता, भाजपा का नहीं. राजनीतिक दुर्भावना से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने का षड्यंत्र रचा गया.

आगामी चुनाव में अरविंद केजरीवाल को प्रचार-प्रसार से रोकने और गिरफ्तार करने का षड्यंत्र किया है. षड्यंत्र के तहत भाजपा दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाह रही है. आज सुबह हमारे मंत्री राजकुमार आनंद के यहां छापा पड़ गया. आज पूरा देश देख रहा है किस तरह एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.

रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान नहीं चलने दे रहे
गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण की रोकथाम के लिए रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान 26 अक्टूबर को शुरू किया गया था. 2 नवंबर को दिल्ली की 70 विधानसभा क्षेत्रों में रेड लाइट पर अभियान चलाए जाने की घोषणा की गई थी. आज जो लोग अभियान में जा रहे हैं उनको पुलिस गिरफ्तार कर रही है. हमारे विधायक को भी गिरफ्तार कर लिया, विधयकों के यहां पुलिस बैठी हुई है. आखिर भाजपा एजेंसियों का कितना दुरुपयोग करेगी.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल ने समन को बताया गैर कानूनी, बोले- तुरंत नोटिस वापस ले ED

ये भी पढ़ें- ED Summons kejriwal: शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल तलब, ED के समक्ष आज हो सकते हैं पेश, संशय बरकरार


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.