ETV Bharat / state

CBI summons to CM Kejriwal: संजय सिंह बोले- केजरीवाल झुकेगा नहीं..., एक समन से हम डरने वाले नहीं

दिल्ली शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से CBI पूछताछ करने वाली है. इसको लेकर राजनीति गरमा गई है. AAP ने CBI के समन के बाद PM मोदी पर जमकर निशाना साधा है. सांसद संजय सिंह ने कहा कि समन से केजरीवाल झुकेगा नहीं.

sanjay
sanjay
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 7:07 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया के तिहाड़ जेल में जाने के बाद अब CBI ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है. उनको 16 अप्रैल को सीबीआई दफ्तर जाकर पूछताछ में सहयोग करना होगा. इधर, CBI के केजरीवाल को भेजे गए समन के बाद से आम आदमी पार्टी के निशाने पर पीएम मोदी आ गए हैं. AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इसे बदले की राजनीति करार दिया.

सिंह ने कहा कि जिस दिन अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में मोदी के दोस्त अडानी के घोटाले का मुद्दा उठाया और कहा था कि हजारों करोड़ों रुपए का कालाधन मोदी ने अपने दोस्त की कंपनी में लगाया. मैंने तभी केजरीवाल को कह दिया था कि अगला नंबर आपका होगा. इसके बाद से ही अपने भ्रष्टाचार की पोल खुलने के डर से पीएम मोदी के इशारे पर यह साजिश रची गई.

केजरीवाल और उसकी पार्टी झुकेगी नहींः सांसद ने कहा कि भ्रष्टचार के खिलाफ केजरीवाल की यह लड़ाई एक नोटिस से रुकने वाली नहीं है. केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी झुकने वाली नहीं है. हम मोदी के घोटाला की पोल खोलेंगे. सिंह में कहा कि सीएम 16 अप्रैल को सीबीआई के नोटिस पर जाएंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और भाजपा सर से लेकर ऊपर तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, लेकिन केजरीवाल को सीबीआई का समन भेजने से वह यह न समझे की केजरीवाल की लड़ाई रोक दी जाएगी.

  • जिस दिन Delhi Assembly में CM @ArvindKejriwal ने समझाया—Adani में लगा कालाधन Modi का है

    उसी दिन मोदी ने केजरीवाल को Arrest करने का षड्यंत्र शुरू कर दिया

    CBI Summon से लड़ाई नहीं रुकेगी,घर-घर तक आवाज़ पहुंचेगी—मोदी ने दोस्त की Co. में लाखों करोड़ का कालाधन लगाया

    @SanjayAzadSln pic.twitter.com/yvlMbN1PkH

    — AAP (@AamAadmiParty) April 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः Delhi Free Electricity: दिल्लीवालों को मिलती रहेगी फ्री बिजली, फाइल पर LG ने किया साइन, बिजली मंत्री पर भड़के

देश के एक-एक नागरिक को मोदी के घोटाले के बारे में बताएंगेः सिंह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा से केजरीवाल ने पीएम मोदी के भ्रष्टाचार की पोल खोलने की शुरुआत की है वह रुकने वाली नहीं है. वह आगे भी जारी रहेगी. हम देश के गांव-गांव गली गली एक एक घर में जाकर यह बताने वाले हैं कि पीएम मोदी ने अडानी के साथ मिलकर हजारों करोड़ों रुपए जो काला धन है वह अडानी की कंपनी में लगाए हैं.

  • ये @ArvindKejriwal हैं

    जिसने देश को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पानी का मॉडल दिया

    Income Tax Commissioner की नौकरी त्याग कर भ्रष्टाचार के खिलाफ़ लड़े

    आपके Notice से भ्रष्टाचार के खिलाफ़ उनकी लड़ाई रुकने वाली नहीं है

    आपका लाखों ₹ का घोटाला तो घर-घर जाकर रहेगा।

    @SanjayAzadSln pic.twitter.com/zjEw4galDl

    — AAP (@AamAadmiParty) April 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अरविंद केजरीवाल ने देश की सेवा और दिल्ली के लोगों के लिए इनकम टैक्स की नौकरी को लात मार दी. दिल्ली को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पानी का मॉडल दिया. उन्हें पीएम मोदी अपनी साजिश से रोकना चाहते हैं, लेकिन हम बताते चले कि हम रुकने वाले नहीं है. केजरीवाल ने 13 दिन का अनशन कर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का काम किया.

यह भी पढ़ेंः Corona Alert: गौतम बुद्ध नगर जनपद में नो मास्क नो एंट्री लागू, पढ़िए पूरी गाइडलाइन

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया के तिहाड़ जेल में जाने के बाद अब CBI ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है. उनको 16 अप्रैल को सीबीआई दफ्तर जाकर पूछताछ में सहयोग करना होगा. इधर, CBI के केजरीवाल को भेजे गए समन के बाद से आम आदमी पार्टी के निशाने पर पीएम मोदी आ गए हैं. AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इसे बदले की राजनीति करार दिया.

सिंह ने कहा कि जिस दिन अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में मोदी के दोस्त अडानी के घोटाले का मुद्दा उठाया और कहा था कि हजारों करोड़ों रुपए का कालाधन मोदी ने अपने दोस्त की कंपनी में लगाया. मैंने तभी केजरीवाल को कह दिया था कि अगला नंबर आपका होगा. इसके बाद से ही अपने भ्रष्टाचार की पोल खुलने के डर से पीएम मोदी के इशारे पर यह साजिश रची गई.

केजरीवाल और उसकी पार्टी झुकेगी नहींः सांसद ने कहा कि भ्रष्टचार के खिलाफ केजरीवाल की यह लड़ाई एक नोटिस से रुकने वाली नहीं है. केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी झुकने वाली नहीं है. हम मोदी के घोटाला की पोल खोलेंगे. सिंह में कहा कि सीएम 16 अप्रैल को सीबीआई के नोटिस पर जाएंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और भाजपा सर से लेकर ऊपर तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, लेकिन केजरीवाल को सीबीआई का समन भेजने से वह यह न समझे की केजरीवाल की लड़ाई रोक दी जाएगी.

  • जिस दिन Delhi Assembly में CM @ArvindKejriwal ने समझाया—Adani में लगा कालाधन Modi का है

    उसी दिन मोदी ने केजरीवाल को Arrest करने का षड्यंत्र शुरू कर दिया

    CBI Summon से लड़ाई नहीं रुकेगी,घर-घर तक आवाज़ पहुंचेगी—मोदी ने दोस्त की Co. में लाखों करोड़ का कालाधन लगाया

    @SanjayAzadSln pic.twitter.com/yvlMbN1PkH

    — AAP (@AamAadmiParty) April 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः Delhi Free Electricity: दिल्लीवालों को मिलती रहेगी फ्री बिजली, फाइल पर LG ने किया साइन, बिजली मंत्री पर भड़के

देश के एक-एक नागरिक को मोदी के घोटाले के बारे में बताएंगेः सिंह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा से केजरीवाल ने पीएम मोदी के भ्रष्टाचार की पोल खोलने की शुरुआत की है वह रुकने वाली नहीं है. वह आगे भी जारी रहेगी. हम देश के गांव-गांव गली गली एक एक घर में जाकर यह बताने वाले हैं कि पीएम मोदी ने अडानी के साथ मिलकर हजारों करोड़ों रुपए जो काला धन है वह अडानी की कंपनी में लगाए हैं.

  • ये @ArvindKejriwal हैं

    जिसने देश को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पानी का मॉडल दिया

    Income Tax Commissioner की नौकरी त्याग कर भ्रष्टाचार के खिलाफ़ लड़े

    आपके Notice से भ्रष्टाचार के खिलाफ़ उनकी लड़ाई रुकने वाली नहीं है

    आपका लाखों ₹ का घोटाला तो घर-घर जाकर रहेगा।

    @SanjayAzadSln pic.twitter.com/zjEw4galDl

    — AAP (@AamAadmiParty) April 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अरविंद केजरीवाल ने देश की सेवा और दिल्ली के लोगों के लिए इनकम टैक्स की नौकरी को लात मार दी. दिल्ली को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पानी का मॉडल दिया. उन्हें पीएम मोदी अपनी साजिश से रोकना चाहते हैं, लेकिन हम बताते चले कि हम रुकने वाले नहीं है. केजरीवाल ने 13 दिन का अनशन कर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का काम किया.

यह भी पढ़ेंः Corona Alert: गौतम बुद्ध नगर जनपद में नो मास्क नो एंट्री लागू, पढ़िए पूरी गाइडलाइन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.