नई दिल्ली: दलित समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने अपने आवास पर दलित समाज के बुद्धिजीवियों, एससी/एसटी वेलफेयर बोर्ड के सदस्यों के साथ एक बैठक का आयोजन किया. बैठक का उद्देश्य अनुसूचित जाति/जन जाति/ओबीसी/माइनॉरिटी समाज के लोगों को एकजुट करना था.
'आप' नेता राजेन्द्र पाल के भाषण के दौरान भी वोट बैंक की राजनीति साफ नज़र आई, जहां उन्होंने मुफ्त बिजली के नाम पर जनता को लुभाने की कोशिश की.
'AAP ने हर वादे को किया पूरा'
दिल्ली सरकार की उपलब्धियां बताते हुए उन्होंने आह्वान किया कि हमें फिर से ऐसी सरकार को मजबूती देनी है, जो सही मायनों में समाज के सभी वर्गों के हित के लिए काम कर रही है. राजेन्द्र पाल गौतम ने हाल की मुफ्त बिजली योजना का जिक्र करते हुए कहा कि यह एक ईमानदार सरकार है, जिसने अपने हर वादे को पूरा करके दिखाया है और अब बिजली बिल माफ करते हुए दिल्ली की आम जनता को मजबूत किया है.