ETV Bharat / state

दिल्ली की जनता को डेंगू से निपटने के लिए आप सरकार ने अपने हाल पर छोड़ा- राजा इकबाल सिंह

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 26, 2023, 10:59 PM IST

दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा कि निगम की आप सरकार हर मोर्चे पर बुरी तरह विफल रही है. डेंगू, मलेरिया का सामना करने में तो इन्होंने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं एवं दिल्ली की जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मेयर राजा इकबाल सिंह ने दिल्ली में डेंगू की स्थिति पर आम आदमी पार्टी की सरकार पर बड़ा हमला बोला. राजा इकबाल सिंह ने कहा कि डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम करने में आप शासित दिल्ली नगर निगम एवं दिल्ली सरकार बुरी तरह विफल रही है. डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की स्थिति दिल्ली में दिनोदिन बदतर होती जा रही है. और दिल्ली नगर निगम के पास इस समस्या से निपटने के लिए ना तो कोई रूपरेखा तैयार है एवं ना ही कोई कार्य योजना है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष ने लगाया आरोप, कहा- एमसीडी 311 ऐप पूरी तरह से विफल

राजा इकबाल सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि अब उनका 10 बजे 10 मिनट एवं 10 हफ्ते वाला कार्यक्रम कहां है. कहा कि आम आदमी पार्टी को सिर्फ दूसरे के कार्यों का श्रेय लेना आता है. जमीनी स्तर पर कार्य करने में वह बुरी तरह असफल है. आप शासित दिल्ली नगर निगम मच्छरों की रोकथाम करने में बुरी तरह विफल रहा है और उसके ऊपर जनता को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की सही स्थिति के बारे में भी अंधेरे में रखा गया है.

उपराज्यपाल वीके सक्सेना के हस्तक्षेप के बाद ही डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के आंकड़े जारी हुए हैं जिनके अनुसार दिल्ली में इस हफ्ते 5000 से अधिक डेंगू के मरीज आए हैं एवं कई लोगों को डेंगू के चलते अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. निगम की आप की सरकार लोगों को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से बचाने में तो असफल रही है. वहीं दूसरी तरफ आंकड़े छुपा कर उन्हें अपने स्तर पर भी इस बीमारी का सामना करने से वंचित रख रही है.

राजा इकबाल सिंह ने कहा कि निगम की आप सरकार को समय से डेंगू, मलेरिया संबंधित आंकड़े प्रकाशित करने चाहिए जिससे की जनता को सही स्थिति का पता रहे. कहा कि इस वर्ष ना तो डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए कोई कीटनाशक दवाई खरीदी गई और ना ही निगम के अस्पतालों में डेंगू और मलेरिया के टेस्ट हो रहे हैं, और ना ही इनके रोगियों के लिए दिल्ली नगर निगम एवं दिल्ली के अस्पतालों में कोई सुविधा उपलब्ध है. दिल्ली की बेबस जनता निजी अस्पतालों में महंगा इलाज कराने के लिए लाचार है और उसकी सुनने वाला कोई भी नहीं है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए निगम को सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए एवं डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया को महामारी बनने से पहले ही इसकी रोकथाम के लिए उपयुक्त उपाय करने चाहिए. भाजपा एवं भाजपा के सभी पार्षद डेंगू के खिलाफ इस लड़ाई में हर स्तर पर निगम की मदद के लिए तैयार हैं. भाजपा पार्षद अपने वार्ड में अपने स्तर पर अभियान चलाकर भी लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी नहीं कर रही कूड़े का निस्तारण, समय पर नहीं खत्म होंगे कूड़े के पहाड़- राजा इकबाल सिंह

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मेयर राजा इकबाल सिंह ने दिल्ली में डेंगू की स्थिति पर आम आदमी पार्टी की सरकार पर बड़ा हमला बोला. राजा इकबाल सिंह ने कहा कि डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम करने में आप शासित दिल्ली नगर निगम एवं दिल्ली सरकार बुरी तरह विफल रही है. डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की स्थिति दिल्ली में दिनोदिन बदतर होती जा रही है. और दिल्ली नगर निगम के पास इस समस्या से निपटने के लिए ना तो कोई रूपरेखा तैयार है एवं ना ही कोई कार्य योजना है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष ने लगाया आरोप, कहा- एमसीडी 311 ऐप पूरी तरह से विफल

राजा इकबाल सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि अब उनका 10 बजे 10 मिनट एवं 10 हफ्ते वाला कार्यक्रम कहां है. कहा कि आम आदमी पार्टी को सिर्फ दूसरे के कार्यों का श्रेय लेना आता है. जमीनी स्तर पर कार्य करने में वह बुरी तरह असफल है. आप शासित दिल्ली नगर निगम मच्छरों की रोकथाम करने में बुरी तरह विफल रहा है और उसके ऊपर जनता को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की सही स्थिति के बारे में भी अंधेरे में रखा गया है.

उपराज्यपाल वीके सक्सेना के हस्तक्षेप के बाद ही डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के आंकड़े जारी हुए हैं जिनके अनुसार दिल्ली में इस हफ्ते 5000 से अधिक डेंगू के मरीज आए हैं एवं कई लोगों को डेंगू के चलते अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. निगम की आप की सरकार लोगों को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से बचाने में तो असफल रही है. वहीं दूसरी तरफ आंकड़े छुपा कर उन्हें अपने स्तर पर भी इस बीमारी का सामना करने से वंचित रख रही है.

राजा इकबाल सिंह ने कहा कि निगम की आप सरकार को समय से डेंगू, मलेरिया संबंधित आंकड़े प्रकाशित करने चाहिए जिससे की जनता को सही स्थिति का पता रहे. कहा कि इस वर्ष ना तो डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए कोई कीटनाशक दवाई खरीदी गई और ना ही निगम के अस्पतालों में डेंगू और मलेरिया के टेस्ट हो रहे हैं, और ना ही इनके रोगियों के लिए दिल्ली नगर निगम एवं दिल्ली के अस्पतालों में कोई सुविधा उपलब्ध है. दिल्ली की बेबस जनता निजी अस्पतालों में महंगा इलाज कराने के लिए लाचार है और उसकी सुनने वाला कोई भी नहीं है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए निगम को सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए एवं डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया को महामारी बनने से पहले ही इसकी रोकथाम के लिए उपयुक्त उपाय करने चाहिए. भाजपा एवं भाजपा के सभी पार्षद डेंगू के खिलाफ इस लड़ाई में हर स्तर पर निगम की मदद के लिए तैयार हैं. भाजपा पार्षद अपने वार्ड में अपने स्तर पर अभियान चलाकर भी लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी नहीं कर रही कूड़े का निस्तारण, समय पर नहीं खत्म होंगे कूड़े के पहाड़- राजा इकबाल सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.