नई दिल्ली/ गाजियाबाद: आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष को हाउस अरेस्ट किया गया है. यह आरोप आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए लगाया है. इसके अलावा जिलाध्यक्ष ने भी मामले में बयान दिया है कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में जा रहे थे. जिसके चलते उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया.
कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया: आम आदमी पार्टी के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष डॉक्टर सचिन शर्मा ने कहा कि उनके लोनी स्थित लाल बाग कॉलोनी के घर में उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि उनके साथ काफी ज्यादा लोग दिल्ली में केजरीवाल के समर्थन के लिए जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें भी हाउस अरेस्ट कर लिया है. पुलिस उनके घर पर मौजूद है.
दिल्ली और यूपी पुलिस बॉर्डर पर मुस्तैद: इसके अलावा गाजीपुर बॉर्डर पर भी कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया, जो दिल्ली जा रहे थे. बॉर्डर पर यूपी और दिल्ली पुलिस ने समन्वय करके व्यवस्था को संभाला हुआ है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने भी साफ कर दिया है कि ट्रैफिक और कानून व्यवस्था की स्थिति को सामान्य रखने के लिए दिल्ली में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. ट्रैफिक को लेकर भी अधिकारी नजर रख रहे हैं. आशंका है कि भारी संख्या में दिल्ली में आप कार्यकर्ता पहुंचे, तो बड़ा हंगामा हो सकता है. लिहाजा स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस मुस्तैद है.
ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: CM केजरीवाल से CBI की पूछताछ शुरू, बापू को नमन कर पहुंचे दफ्तर