ETV Bharat / state

ED Raid on Senthil Balaji: तमिलनाडु के बिजली मंत्री बालाजी के घर पर ईडी रेड की AAP ने की निंदा - तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी

तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी के घर पर ईडी की रेड की गई. इसके बाद तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. आम आदमी पार्टी ने भी इस रेड की निंदा की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 2:17 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 2:48 PM IST

नई दिल्ली: तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी के घर पर ईडी की रेड के बाद उनकी गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी ने निंदा की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने बयान जारी कर कहा, "हम प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी की देर रात हुई गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हैं. जिस तरह से उनकी स्वास्थ्य की स्थिति के बावजूद उन्हें गिरफ्तार किया गया वह अमानवीय है और ईडी के काम करने के तरीकों पर गंभीर चिंता पैदा करता है. यह गिरफ्तारी भारत के विपक्ष पर लगातार हो रहे हमले का हिस्सा है और यह हमारे लोकतंत्र की बुनियाद को कमजोर करती है. हम बालाजी और उन सभी विपक्षी नेताओं के साथ एकजुटता से खड़े हैं जो भाजपा के अलोकतांत्रिक टारगेट के शिकार हुए हैं."

मंगलवार को तमिलनाडु के बिजली मंत्री बालाजी के घर पर धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत ईडी ने रेड की थी और उन्हें गिरफ्तार किया था. हालांकि बुधवार सुबह उनकी तबीयत खराब होने पर एक सरकारी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. डीएमके के नेताओं का आरोप है कि बालाजी ने अपने परिसरों पर छापेमारी के बाद बेचैनी की शिकायत की थी.

राघव चड्ढ़ा का ट्वीट
राघव चड्ढ़ा का ट्वीट

ये भी पढे़ंः Senthil Balaji Arrest : सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी पर भड़के स्टालिन, कहा- कानूनी रूप से सामना करेंगे

क्या है मामला?
ईडी में धनशोधन के एक मामले में तमिलनाडु के करूर जिले से ताल्लुक रखने वाले डीएमके के नेता बालाजी से जुड़े परिसरों पर मंगलवार को छापेमारी की थी. कोर्ट ने बालाजी के खिलाफ कथित नौकरी के बदले नगदी घोटाले में पुलिस और ईडी को जांच की अनुमति दी थी. इसके कुछ महीने बाद यह कार्रवाई की गई है.

ये भी पढे़ंः तमिलनाडु: ED की छापेमारी के बाद DMK मंत्री सेंथिल बालाजी के सीने में दर्द, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली: तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी के घर पर ईडी की रेड के बाद उनकी गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी ने निंदा की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने बयान जारी कर कहा, "हम प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी की देर रात हुई गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हैं. जिस तरह से उनकी स्वास्थ्य की स्थिति के बावजूद उन्हें गिरफ्तार किया गया वह अमानवीय है और ईडी के काम करने के तरीकों पर गंभीर चिंता पैदा करता है. यह गिरफ्तारी भारत के विपक्ष पर लगातार हो रहे हमले का हिस्सा है और यह हमारे लोकतंत्र की बुनियाद को कमजोर करती है. हम बालाजी और उन सभी विपक्षी नेताओं के साथ एकजुटता से खड़े हैं जो भाजपा के अलोकतांत्रिक टारगेट के शिकार हुए हैं."

मंगलवार को तमिलनाडु के बिजली मंत्री बालाजी के घर पर धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत ईडी ने रेड की थी और उन्हें गिरफ्तार किया था. हालांकि बुधवार सुबह उनकी तबीयत खराब होने पर एक सरकारी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. डीएमके के नेताओं का आरोप है कि बालाजी ने अपने परिसरों पर छापेमारी के बाद बेचैनी की शिकायत की थी.

राघव चड्ढ़ा का ट्वीट
राघव चड्ढ़ा का ट्वीट

ये भी पढे़ंः Senthil Balaji Arrest : सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी पर भड़के स्टालिन, कहा- कानूनी रूप से सामना करेंगे

क्या है मामला?
ईडी में धनशोधन के एक मामले में तमिलनाडु के करूर जिले से ताल्लुक रखने वाले डीएमके के नेता बालाजी से जुड़े परिसरों पर मंगलवार को छापेमारी की थी. कोर्ट ने बालाजी के खिलाफ कथित नौकरी के बदले नगदी घोटाले में पुलिस और ईडी को जांच की अनुमति दी थी. इसके कुछ महीने बाद यह कार्रवाई की गई है.

ये भी पढे़ंः तमिलनाडु: ED की छापेमारी के बाद DMK मंत्री सेंथिल बालाजी के सीने में दर्द, अस्पताल में भर्ती

Last Updated : Jun 14, 2023, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.