नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने आचार संहिता उल्लंघन का बीजेपी पर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है. आम आदमी पार्टी ने शिकायत करते हुए कहा, 'आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद एक पार्टी को खुद का टीवी चैनल रखने की अनुमति दी जा सकती है ? अगर चुनाव आयोग से अनुमति नहीं ली गई है तो इसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई ?'
31 मार्च को देशभर में 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. इस कार्यक्रम से पीएम मोदी का भाषण लाइव प्रसारित किया गया. देशभर की अलग-अलग जगहों पर बड़े-बड़े स्क्रीन लगाकर बड़े मंच तैयार किए गए थे.
PM के भाषण का हुआ था प्रसारण
जिस नमो टीवी पर इसका प्रसारण हुआ था, वो अब चुनावी मुद्दा बन गया है. आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के नमो टीवी पर प्रसारण को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है.
आम आदमी पार्टी के लीगल सेल ने इसे लेकर चुनाव आयोग को एक पत्र सौंपा है. जिसमें कहा गया है कि आचार संहिता को लेकर सभी पार्टियों के लिए एक पैमाना होता है. तो फिर भारतीय जनता पार्टी ने नमो टीवी पर इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कैसे किया.
आम आदमी पार्टी की लीगल सेल के अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद ने चुनाव आयोग में शिकायत की है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने उनसे बातचीत की.
'BJP ने अनुमति ली थी'
मोहम्मद इरशाद का कहना था कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री के भाषण का पूरे देश में नमो टीवी के माध्यम से प्रसारण किया गया, वह प्रथम दृष्टया आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला लगता है.हमने इस बारे में चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पूछा है कि क्या भाजपा की तरफ से पहले से इसकी अनुमति ली गई थी.