नई दिल्ली: राजधानी में शनिवार को भी एक्यूआई गंभीर श्रेणी में बना रहा, जिसे लेकर आप-बीजेपी में तकरार जारी है. इसे लेकर दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला है. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली एक गैस चैंबर बन गई है. फिलहल एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) अपने चरम पर है, जिससे साफ है कि दिल्ली सरकार ने इस दिशा में क्या किया है.
उन्होंने कहा कि बाबा खड़क सिंह मार्ग स्थित स्मॉग टावर की स्थिति दयनीय होती जा रही है. यहां ताला लटका हुआ है और कर्मचारी नदारद हैं. प्रदूषण का स्तर इतना अधिक होने पर भी यह टॉवर बंद पड़ा है. पहले दिल्ली सरकार पंजाब में पराली जलाने को राजधानी के प्रदूषण का कारण बताते थे, आज पंजाब में उनकी सरकार होने के बावजूद पराली जलाई जा रही है. वहीं दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति और भयावह होती जा रही है. इसका कारण केजरीवाल सरकार की गलत नीतियां हैं. दिल्ली में सबसे अधिक प्रदूषण पंजाब से आ रहा है और अगर सीएम केजरीवाल ने काम किया होता तो स्मॉग टॉवर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती
'आप' ने बोला हमला: वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पंजाब में पराली जलने की घटनाओं में 50 से 67 प्रतिशत तक की कमी आई है और दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का मुख्य कारण बीजेपी शासित राज्य हैं. दिल्ली पंजाब से दूरी 500 किलोमीटर है, जबकि हरियाणा की दूरी 129 किलोमीटेर है. ऐसे में यह समझना आसान है कि प्रदूषण कहां से आ रहा है.
आप प्रवक्ता ने कहा कि सीएम केजरीवाल और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. लेकिन अन्य राज्य सरकारें निगरानी तक नहीं कर रही हैं. मैंने कल एक रिपोर्ट पढ़ी, जिसमें भारत के 52 सबसे प्रदूषित जिलों में से 22 हरियाणा के हैं, जबकि सिर्फ 2 जिले पंजाब के हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में मॉनिटरिंग ही नहीं हो रही तो समाधान देंगे. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में एक्यूआई मॉनिटर के आगे वॉटर कैनन लगा रखे हैं, फिर भी दिल्ली से ज्यादा एक्यूआई की रीडिंग आई.
बांटे गए मास्क: इसके अलावा दिल्ली में प्रदूषण के मद्देनजर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा (दिल्ली प्रदेश) ने मास्क वितरित किए और लोगों से प्रदूषण से बचने की अपील की. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकर पूरी तरह से विफल हो चुकी है और लोग प्रदूषण से खासा परेशान हैं. दिल्ली बीजेपी आगे भी ऐसे अभियान चलाती रहेगी.
लगा लंबा जाम: वहीं प्रदूषण के चलते कालकाजी मंदिर के पास आउटर रिंग रोड पर शनिवार शाम को भीषण जाम लग गया. इस दौरान वहां काफी धुंध दिखाई दी. हालांकि सरकार द्वारा मेट्रो व बसों की ट्रिप्स बढ़ाने से लेकर रेड लाइन ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान जैसे काम किए जा रहे है. बता दें की यह रोड दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी, ग्रेटर कैलाश चिराग दिल्ली मालवीय नगर नगर सहित नोएडा को दिल्ली एयरपोर्ट से जोड़ता है.
यह भी पढ़ें-एल्विश यादव नहीं है नोएडा पुलिस का वांटेड, इसीलिए कोटा में नहीं हो सकी गिरफ्तारी