नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के सरकारी आवास पर परिवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी का AAP विरोध कर रही है. अब इस मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव हार रही है. ऐसे में तथाकथित शराब घोटाले को लेकर ईडी से छापेमारी करा रही है.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने संजय सिंह के यहां ईडी की छापेमारी पर कहा कि पिछले एक साल से तथाकथित शराब घोटाले का शोर किया हुआ है, लेकिन इनको एक भी पैसा नहीं मिला. करीब 1,000 से अधिक बार छापे मारे गए. कहीं से भी कोई रिकवरी नहीं हुई. भाजपा नेता कभी बोलते हैं कि क्लासरूम घोटाला हुआ, कभी बसों की खरीद में घोटाला हुआ. इन्होंने हर चीज में जांच करा ली, कुछ नहीं मिला. वैसे ही संजय सिंह के यहां भी कुछ नहीं मिलेगा. यह हारते हुए आदमी की हताश कोशिशें को दर्शाता है.
-
#WATCH AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पिछले एक साल से देख रहे हैं कि तथाकथित शराब घोटाले का शोर किया हुआ है लेकिन इनको एक भी पैसा नहीं मिला। करीब 1,000 से अधिक छापे मारे गए और कहीं से भी कोई रिकवरी नहीं हुई। कभी… pic.twitter.com/pNnf469ZSY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पिछले एक साल से देख रहे हैं कि तथाकथित शराब घोटाले का शोर किया हुआ है लेकिन इनको एक भी पैसा नहीं मिला। करीब 1,000 से अधिक छापे मारे गए और कहीं से भी कोई रिकवरी नहीं हुई। कभी… pic.twitter.com/pNnf469ZSY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023#WATCH AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पिछले एक साल से देख रहे हैं कि तथाकथित शराब घोटाले का शोर किया हुआ है लेकिन इनको एक भी पैसा नहीं मिला। करीब 1,000 से अधिक छापे मारे गए और कहीं से भी कोई रिकवरी नहीं हुई। कभी… pic.twitter.com/pNnf469ZSY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023
वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि पिछले 15 महीने से तथाकथित शराब घोटाले में सीबीआई और ईडी जांच कर रही है लेकिन अभी तक एक रुपए का भ्रष्टाचार केंद्र सरकार और उनकी सारी एजेंसियां साबित नहीं कर पाई है. यह दिखाता है कि भाजपा को आम आदमी पार्टी से डर लगता है. मोदी को पता है कि वे लोकसभा चुनाव हार रहे हैं, इसलिए ये छापेमारी हो रही है.
-
#WATCH दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, "पिछले 15 महीने से इस तथाकथित शराब घोटाले में CBI-ED जांच कर रही है... लेकिन अभी तक 1 रुपए का भ्रष्टाचार केंद्र सरकार और उनकी सारी एजेंसियां न साबित कर पाई हैं और न ही कोई सबूत दे पाई… pic.twitter.com/K4CjOgI5AD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, "पिछले 15 महीने से इस तथाकथित शराब घोटाले में CBI-ED जांच कर रही है... लेकिन अभी तक 1 रुपए का भ्रष्टाचार केंद्र सरकार और उनकी सारी एजेंसियां न साबित कर पाई हैं और न ही कोई सबूत दे पाई… pic.twitter.com/K4CjOgI5AD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023#WATCH दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, "पिछले 15 महीने से इस तथाकथित शराब घोटाले में CBI-ED जांच कर रही है... लेकिन अभी तक 1 रुपए का भ्रष्टाचार केंद्र सरकार और उनकी सारी एजेंसियां न साबित कर पाई हैं और न ही कोई सबूत दे पाई… pic.twitter.com/K4CjOgI5AD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023
-
#WATCH दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "यह ऐसा काल्पनिक घोटाला है जिसमें पिछले 15 महीने से छान-बीन चल रही है... कम से कम 1 हज़ार जगहों पर ED और CBI छापेमारी कर चुकी है लेकिन कहीं से भी 1 रुपया बरामद नहीं… pic.twitter.com/6mHmOiZx8I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "यह ऐसा काल्पनिक घोटाला है जिसमें पिछले 15 महीने से छान-बीन चल रही है... कम से कम 1 हज़ार जगहों पर ED और CBI छापेमारी कर चुकी है लेकिन कहीं से भी 1 रुपया बरामद नहीं… pic.twitter.com/6mHmOiZx8I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023#WATCH दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "यह ऐसा काल्पनिक घोटाला है जिसमें पिछले 15 महीने से छान-बीन चल रही है... कम से कम 1 हज़ार जगहों पर ED और CBI छापेमारी कर चुकी है लेकिन कहीं से भी 1 रुपया बरामद नहीं… pic.twitter.com/6mHmOiZx8I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023
वहीं, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह ऐसा काल्पनिक घोटाला है, जिसमें पिछले 15 महीने से छान-बीन चल रही है. कम से कम 1000 जगहों पर ईडी और सीबीआई छापेमारी कर चुकी है लेकिन कहीं से भी 1 रुपया बरामद नहीं हुआ. भाजपा चुनाव हार रही है, यह सच्चाई है.
-
#WATCH | ED raids underway at the residence of AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh, in connection with Delhi excise policy case. pic.twitter.com/aEFJiZdkLu
— ANI (@ANI) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | ED raids underway at the residence of AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh, in connection with Delhi excise policy case. pic.twitter.com/aEFJiZdkLu
— ANI (@ANI) October 4, 2023#WATCH | ED raids underway at the residence of AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh, in connection with Delhi excise policy case. pic.twitter.com/aEFJiZdkLu
— ANI (@ANI) October 4, 2023
ये भी पढ़ें: