ETV Bharat / state

MCD Election 2022: AAP ने 117 उम्मीदवारों की दूसरी और आखिरी सूची जारी की - aam aadmi party released second and final list

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) के लिए आम आदमी पार्टी ने बाकी 117 उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी निगम चुनाव के लिए सभी 250 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करने वाली पहली पार्टी बन गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 10:25 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 7:24 AM IST

नई दिल्लीः नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) के लिए शनिवार देर शाम बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया तो कुछ देर बाद आम आदमी पार्टी ने भी बाकी बचे हुए 117 प्रत्याशियों के लिस्ट जारी कर दी. इस तरह आम आदमी पार्टी निगम चुनाव के लिए सभी 250 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करने वाली पहली पार्टी बन गई है. इस लिस्ट में ज्यादातर संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को तवज्जो मिली है.

पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में आज पीएसी की कई घंटे चली मैराथन बैठक में अंतिम सूची को फाइनल किया गया. प्रत्याशियों के चयन में पार्टी ने जनता के बीच कराए गए सर्वे और लोगों से मिले फीडबैक को टिकट देने का आधार बनाया है. इससे पहले शुक्रवार को 133 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी के 90 फीसद पुराने कार्यकर्ताओं तरजीह दी गई है.

बैठक में पीएसी के सभी सदस्य शामिल हुए. सुबह करीब 10 बजे से शुरू हुई यह बैठक शाम तक चली. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने पीएसी के सदस्यों के विचारों को भी जाना और सर्वसम्मति से 117 प्रत्याशियों की दूसरी और अंतिम सूची जारी करने की घोषणा की. आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों के चयन में, क्षेत्र में अपनी पैंठ रखने वाले और लोगों की सेवा में आगे रहने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को महत्व दिया है. आम आदमी पार्टी का मानना है कि जनता से सरोकार रखने वाले लोग ही चुनकर आएंगे. तभी जनता की समस्याओं का समय से समाधान हो सकेगा और दिल्ली को साफ सुथरा और विश्वस्तरीय शहर बनाने में सबका सहयोग मिल सकेगा.

आम आदमी पार्टी के टिकट पर दिल्ली नगर निगम का चुनाव लड़ने के लिए 20 हजार से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया है. टिकट मांगने वाले कार्यकर्ताओं की भारी संख्या को देखते हुए पार्टी ने योग्य प्रत्याशियों के चयन में कई पहलुओं को ध्यान रखा है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम का चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी कार्यकर्ताओं से काफी पहले ही आवेदन पत्र मांग लिए थे, ताकि समय रहते एक-एक आवेदक के बारे में बारीकी से जांच पड़ताल की जा सके.

पार्टी ने टिकट के लिए आवेदन करने वाले कार्यकर्ताओं का गहनता से सर्वे करवाया. उनके बारे में स्थानीय लोगों से फीडबैक लिया गया और उनके बारे में एक-एक बातों की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई. सर्वे में जनप्रिय बनकर उभरे ज्यादातर जनता के साथ खड़े रहने वाले संगठन से जुड़े पुराने कार्यकर्ताओं को लिस्ट में तवज्जो मिली है.

AAP ने 117 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
AAP ने 117 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
AAP ने 117 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
AAP ने 117 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

ये भी पढ़ेंः MCD Election 2022: BJP ने 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सर्वाधिक टिकट ब्राह्मणों को, 3 मुस्लिम प्रत्याशी

बता दें, 14 नवंबर को नामांकन का आखिरी दिन है और सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक ही पार्षद पद के लिए नामांकन भरा जाएगा. 4 दिसंबर को मतदान होना है. वहीं 7 दिसंबर को मतगणना होगी.

नई दिल्लीः नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) के लिए शनिवार देर शाम बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया तो कुछ देर बाद आम आदमी पार्टी ने भी बाकी बचे हुए 117 प्रत्याशियों के लिस्ट जारी कर दी. इस तरह आम आदमी पार्टी निगम चुनाव के लिए सभी 250 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करने वाली पहली पार्टी बन गई है. इस लिस्ट में ज्यादातर संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को तवज्जो मिली है.

पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में आज पीएसी की कई घंटे चली मैराथन बैठक में अंतिम सूची को फाइनल किया गया. प्रत्याशियों के चयन में पार्टी ने जनता के बीच कराए गए सर्वे और लोगों से मिले फीडबैक को टिकट देने का आधार बनाया है. इससे पहले शुक्रवार को 133 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी के 90 फीसद पुराने कार्यकर्ताओं तरजीह दी गई है.

बैठक में पीएसी के सभी सदस्य शामिल हुए. सुबह करीब 10 बजे से शुरू हुई यह बैठक शाम तक चली. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने पीएसी के सदस्यों के विचारों को भी जाना और सर्वसम्मति से 117 प्रत्याशियों की दूसरी और अंतिम सूची जारी करने की घोषणा की. आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों के चयन में, क्षेत्र में अपनी पैंठ रखने वाले और लोगों की सेवा में आगे रहने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को महत्व दिया है. आम आदमी पार्टी का मानना है कि जनता से सरोकार रखने वाले लोग ही चुनकर आएंगे. तभी जनता की समस्याओं का समय से समाधान हो सकेगा और दिल्ली को साफ सुथरा और विश्वस्तरीय शहर बनाने में सबका सहयोग मिल सकेगा.

आम आदमी पार्टी के टिकट पर दिल्ली नगर निगम का चुनाव लड़ने के लिए 20 हजार से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया है. टिकट मांगने वाले कार्यकर्ताओं की भारी संख्या को देखते हुए पार्टी ने योग्य प्रत्याशियों के चयन में कई पहलुओं को ध्यान रखा है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम का चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी कार्यकर्ताओं से काफी पहले ही आवेदन पत्र मांग लिए थे, ताकि समय रहते एक-एक आवेदक के बारे में बारीकी से जांच पड़ताल की जा सके.

पार्टी ने टिकट के लिए आवेदन करने वाले कार्यकर्ताओं का गहनता से सर्वे करवाया. उनके बारे में स्थानीय लोगों से फीडबैक लिया गया और उनके बारे में एक-एक बातों की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई. सर्वे में जनप्रिय बनकर उभरे ज्यादातर जनता के साथ खड़े रहने वाले संगठन से जुड़े पुराने कार्यकर्ताओं को लिस्ट में तवज्जो मिली है.

AAP ने 117 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
AAP ने 117 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
AAP ने 117 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
AAP ने 117 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

ये भी पढ़ेंः MCD Election 2022: BJP ने 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सर्वाधिक टिकट ब्राह्मणों को, 3 मुस्लिम प्रत्याशी

बता दें, 14 नवंबर को नामांकन का आखिरी दिन है और सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक ही पार्षद पद के लिए नामांकन भरा जाएगा. 4 दिसंबर को मतदान होना है. वहीं 7 दिसंबर को मतगणना होगी.

Last Updated : Nov 13, 2022, 7:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.