नई दिल्ली: दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना पर आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को गंभीर आरोप लगाया है. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने साबरमती आश्रम से संबंधित एक 20 साल पुराना वीडियो जारी कर कहा कि इस वीडियो को देख देश के लोगों को शर्म आएगी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शर्म नहीं आएगी. सिंह ने वीडियो के जरिए एलजी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में एक ऐसे व्यक्ति को जिम्मेदारी वाले पद पर बिठा दिया है, जो आज से 20 साल पहले साबरमती आश्रम में मेधा पाटकर पर हमला करने वाले हिसंक समूह के सरगना रहे हैं और आरोपी नंबर 4 भी है. इतना संगीन आरोप होने के बाद भी उसे दिल्ली का एलजी बना दिया गया.
संजय सिंह ने कहा कि एलजी विनय कुमार सक्सेना कोर्ट की कार्यवाही से भाग रहे हैं. उन्हें पता है सजा हो जाएगी. सिंह ने सवाल किया है कि जिस व्यक्ति ने साबरमती के आश्रम में हिंसा भड़काई. क्या ऐसे व्यक्ति को दिल्ली का एलजी बने रहना चाहिए? क्या ऐसे व्यक्ति की अर्जी को, कि मैं कोर्ट नहीं आऊंगा, तवज्जों मिलनी चाहिए?
एलजी न संविधान को मानते हैं न कोर्ट के ऑर्डर को: आप प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि एलजी ना संविधान का पालन करते हैं, ना कोर्ट का सम्मान करते हैं. व खुद को गवर्नर से ऊपर और प्रेसिडेंट से नीचे मानते हैं, इसलिए कोर्ट की कार्यवाही में शामिल होने से छूट के लिए एफिडेविट देते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली की महिलाओं की प्रधानमंत्री मोदी से अपील है कि वह आपराधिक छवि वाले एलजी को पद से हटाए.
उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में एक गुंडा था जो मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को दबाने का काम करता था. 20 साल के इसी काम पर इन्हें महामहिम बनाकर दिल्ली भेजा गया. एलजी पर संगीन धाराएं लगी हैं. 147 दंगे करना, 321 चोट पहुंचना, 506 धमकी देना.
सिसोदिया पर FIR पर संजय बोले- सभी को जेल में डालोः सीबीआई ने मनीष सिसोदिया पर फीडबैक यूनिट मामले में एफआईआर दर्ज किया है. इस पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि अब मैं इस मसले पर कुछ नहीं बोलूंगा, क्योंकि, मोदी अडानी भाई-भाई, देश की संपत्ति बेचकर खाई मलाई. सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अडानी के घोटाले पर बोले और इसकी जेपीसी से जांच कराए. हम अब मोदी अडानी के घोटाले को दुनिया के एक एक बच्चे तक ले जायेंगे, जब तक की इस मामले में जांच के निर्देश नहीं दिए जाते.