नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में झारखंड पवेलियन ने झारखंड राज्य दिवस का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में झारखंड की लोक संस्कृति को प्रदर्शित किया गया.
झारखंड के राज्य दिवस के अवसर पर प्रदेश के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने पवेलियन की सभी स्टॉलों का अवलोकन किया. उन्होंने पवेलियन में लगे स्टालों में उनके हुनर की सराहना करते हुए कहा कि ट्रेड फेयर राज्य में होने वाले विकास को प्रदर्शित करने का अच्छा मंच है. झारखंड राज्य भी इस फेयर में अपने विकास को प्रदर्शित कर रहा है. सरकार अब सभी रूप से सक्षम है. झारखंड प्रदेश अपनी खनिज सम्पदा और कला संस्कृति के लिए अलग पहचान रखता है.
झारखंड को अपने विकास के लिए सभी वर्ग के लोगों को एक साथ मिलाकर चलना होगा. आने वाले वर्षों में राज्य कई चीजों में इतिहास लिखेगा. वहीं, एम्फी थियेटर में झारखंड के पद्मश्री शशिधर आचार्य का छाऊ नृत्य, सुदामा सिंह और टीम का नागपुरी नृत्य, विनोद कुमार महतो का खोरटा फोक, कृष्ण भगत और टीम का उरांव कुदुख सॉन्ग और अशोक कच्छप का पाइका डांस ने लोगों को मंत्रमुग्ध किया.
व्यापार मेला में झारखंड पवेलियन की धूम: ट्रेड फेयर में झारखंड पवेलियन का स्टॉल लगाया गया है. इस स्टॉल में ज्वेलरी को डिस्प्ले किया गया है. खासियत है कि ज्वेलरी पूरी तरह हैंडमेड है. दरअसल, एक माता-पिता ने काफी मुश्किलों से अपनी बेटी को पढ़ाया. आज बेटी इस मुकाम पर पहुंच गई कि 20 अन्य महिलाओं को रोजगार मुहैया करा रही है. पहली बार वह राजधानी में आयोजित ट्रेड फेयर में अपना स्टॉल लगाई है.