ETV Bharat / state

कोहरे का असर: थमी रफ्तार, घंटों देरी से चल रही दिल्ली पहुंचने वाली एक दर्जन गाड़ियां

दिल्ली में कोहरे के चलते सड़क और रेल यातायात दोनों प्रभावित हुए हैं. सुबह से ही यहां इलाकों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी 100 मीटर तक सिमटी हुई है. इसके चलते दिल्ली पहुंचने वाली एक दर्जन गाड़ियां अपने तय समय से 5-5 घंटे तक देरी से चल रही हैं.

A dozen trains reaching Delhi running late
कोहरे से सड़क और रेल यातायात प्रभावित
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 12:26 PM IST

नई दिल्ली: रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, लेट हुई गाड़ियों में राजधानी, दुरंतों और हमसफर जैसी गाड़ियां भी शामिल हैं. ऐसा तब है जबकि कोरोना महामारी के चलते बस स्पेशल रेलगाड़ियों का ही संचालन हो रहा है.

कोहरे से सड़क और रेल यातायात प्रभावित



यह गाड़ियां लेट

  • 08215- दुर्ग जाट एक्सप्रेस- 2 बजे 13 मिनट देरी से
  • 01078- झेलम- 25 मिनट देर से
  • 02723- 2 घंटे देर से
  • 02951- 1 घंटा 22 मिनट देर से
  • 02381- एचडब्ल्यूएच एनडेल्स- 4 घंटे 26 मिनट देर से
  • 02553- एसएचसी-एनडीएलएस- 4 घंटे 18 मिनट देर से
  • 02417- प्रयागराज एक्सप्रेस- 3 बजे 47 मिनट
  • 02275- हमसफर -5 घंटे
  • 02209- दुरंतो- 4 बजे 33 मिनट

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद में कोहरे और ठंड का डबल अटैक, विजिबिलिटी हुई काफी कम

इससे अलग ऐसी की गाड़ियाँ है जिनकी समय-सारिणी पर कूछ ही मिनटों का असर पड़ा है. उत्तर रेलवे के जनसम्पर्क विभाग से इस सम्बंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है. लोगों को घर से निकलने से पहले रेलगाड़ी की स्थिति जाँच लेने की सलाह दी गई है.

नई दिल्ली: रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, लेट हुई गाड़ियों में राजधानी, दुरंतों और हमसफर जैसी गाड़ियां भी शामिल हैं. ऐसा तब है जबकि कोरोना महामारी के चलते बस स्पेशल रेलगाड़ियों का ही संचालन हो रहा है.

कोहरे से सड़क और रेल यातायात प्रभावित



यह गाड़ियां लेट

  • 08215- दुर्ग जाट एक्सप्रेस- 2 बजे 13 मिनट देरी से
  • 01078- झेलम- 25 मिनट देर से
  • 02723- 2 घंटे देर से
  • 02951- 1 घंटा 22 मिनट देर से
  • 02381- एचडब्ल्यूएच एनडेल्स- 4 घंटे 26 मिनट देर से
  • 02553- एसएचसी-एनडीएलएस- 4 घंटे 18 मिनट देर से
  • 02417- प्रयागराज एक्सप्रेस- 3 बजे 47 मिनट
  • 02275- हमसफर -5 घंटे
  • 02209- दुरंतो- 4 बजे 33 मिनट

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद में कोहरे और ठंड का डबल अटैक, विजिबिलिटी हुई काफी कम

इससे अलग ऐसी की गाड़ियाँ है जिनकी समय-सारिणी पर कूछ ही मिनटों का असर पड़ा है. उत्तर रेलवे के जनसम्पर्क विभाग से इस सम्बंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है. लोगों को घर से निकलने से पहले रेलगाड़ी की स्थिति जाँच लेने की सलाह दी गई है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.