नई दिल्ली: रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, लेट हुई गाड़ियों में राजधानी, दुरंतों और हमसफर जैसी गाड़ियां भी शामिल हैं. ऐसा तब है जबकि कोरोना महामारी के चलते बस स्पेशल रेलगाड़ियों का ही संचालन हो रहा है.
यह गाड़ियां लेट
- 08215- दुर्ग जाट एक्सप्रेस- 2 बजे 13 मिनट देरी से
- 01078- झेलम- 25 मिनट देर से
- 02723- 2 घंटे देर से
- 02951- 1 घंटा 22 मिनट देर से
- 02381- एचडब्ल्यूएच एनडेल्स- 4 घंटे 26 मिनट देर से
- 02553- एसएचसी-एनडीएलएस- 4 घंटे 18 मिनट देर से
- 02417- प्रयागराज एक्सप्रेस- 3 बजे 47 मिनट
- 02275- हमसफर -5 घंटे
- 02209- दुरंतो- 4 बजे 33 मिनट
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद में कोहरे और ठंड का डबल अटैक, विजिबिलिटी हुई काफी कम
इससे अलग ऐसी की गाड़ियाँ है जिनकी समय-सारिणी पर कूछ ही मिनटों का असर पड़ा है. उत्तर रेलवे के जनसम्पर्क विभाग से इस सम्बंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है. लोगों को घर से निकलने से पहले रेलगाड़ी की स्थिति जाँच लेने की सलाह दी गई है.