ETV Bharat / state

डीटीयू का 7वां दीक्षांत समारोह, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हुए शामिल - डीटीयू के 7वें दीक्षांत समारोह का आयोजन

दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 7वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इसमें अमेरिका के साउथ फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के विख्यात प्रोफेसर डॉ. योगी गोस्वामी और विशिष्ट अतिथि के तौर पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शामिल हुए.

7th Convocation of DTU
डीटीयू का 7वां दीक्षांत समारोह
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 2:40 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) में सातवां दीक्षांत समारोह मनाया गया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि अमेरिका के साउथ फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के विख्यात प्रोफेसर डॉ. योगी गोस्वामी वर्चुअल तौर पर मौजूद रहे. इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे. बता दें कि इस दौरान जहां छात्रों को डिग्री दी गई. वहीं कई पुस्तकों का विमोचन भी किया गया. साथ ही शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने डीटीयू के पिछले साल हुई उपलब्धियों को लेकर डीटीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश की सराहना भी की.

डीटीयू का 7वां दीक्षांत समारोह
डीटीयू में मनाया गया 7वां दीक्षांत समारोहवहीं इस दौरान शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पढ़ाई जारी रखना बहुत बड़ी चुनौती थी लेकिन विश्वविद्यालय ने इसे अवसर में तब्दील कर पढ़ाई को जारी रखा जोकि एक सराहनीय पहल है. साथ ही उन्होंने डिग्री लेने वाले सभी छात्रों को उनके आगामी जीवन की शुभकामनाएं दी और कहा कि वह रोजगार मांगने के बजाय रोजगार देने वाले बनें.ये भी पढ़ें: 'विदेशों में पढ़ाई जा रही दिल्ली के सरकारी स्कूलों की ऑनलाइन पाठ्यसामग्री'

शिक्षामंत्री ने डीटीयू के कुलपति की सराहना की
वहीं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने डीटीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश की उनकी उपलब्धियों के लिए सराहना की. उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता और संख्यात्मकता वृद्धि हो, यही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सपना है जिसे यथार्थ करने में प्रोफेसर योगेश ने सराहनीय योगदान दिया है.


78 शोधार्थियों को मिली पीएचडी की डिग्री
वहीं डीटीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में डीटीयू के 78 विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्री, 430 छात्रों को मास्टर डिग्री और 2058 छात्रों को स्नातक डिग्री दी गई. इसके अलावा 47 छात्रों ने गोल्ड मेडल और 26 छात्रों ने स्कॉलरशिप प्राप्त की.

नई दिल्ली: दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) में सातवां दीक्षांत समारोह मनाया गया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि अमेरिका के साउथ फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के विख्यात प्रोफेसर डॉ. योगी गोस्वामी वर्चुअल तौर पर मौजूद रहे. इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे. बता दें कि इस दौरान जहां छात्रों को डिग्री दी गई. वहीं कई पुस्तकों का विमोचन भी किया गया. साथ ही शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने डीटीयू के पिछले साल हुई उपलब्धियों को लेकर डीटीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश की सराहना भी की.

डीटीयू का 7वां दीक्षांत समारोह
डीटीयू में मनाया गया 7वां दीक्षांत समारोहवहीं इस दौरान शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पढ़ाई जारी रखना बहुत बड़ी चुनौती थी लेकिन विश्वविद्यालय ने इसे अवसर में तब्दील कर पढ़ाई को जारी रखा जोकि एक सराहनीय पहल है. साथ ही उन्होंने डिग्री लेने वाले सभी छात्रों को उनके आगामी जीवन की शुभकामनाएं दी और कहा कि वह रोजगार मांगने के बजाय रोजगार देने वाले बनें.ये भी पढ़ें: 'विदेशों में पढ़ाई जा रही दिल्ली के सरकारी स्कूलों की ऑनलाइन पाठ्यसामग्री'

शिक्षामंत्री ने डीटीयू के कुलपति की सराहना की
वहीं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने डीटीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश की उनकी उपलब्धियों के लिए सराहना की. उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता और संख्यात्मकता वृद्धि हो, यही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सपना है जिसे यथार्थ करने में प्रोफेसर योगेश ने सराहनीय योगदान दिया है.


78 शोधार्थियों को मिली पीएचडी की डिग्री
वहीं डीटीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में डीटीयू के 78 विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्री, 430 छात्रों को मास्टर डिग्री और 2058 छात्रों को स्नातक डिग्री दी गई. इसके अलावा 47 छात्रों ने गोल्ड मेडल और 26 छात्रों ने स्कॉलरशिप प्राप्त की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.