ETV Bharat / state

दिल्ली: 24 घंटे में 655 कोरोना केस, रिकवरी दर पहली बार 97.21 फीसदी

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.98 फीसदी हो गई है, वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की दर अब तक के सबसे कम स्तर 1.171 फीसदी पर आ गई है. जबकि रिकवरी दर पहली बार 97.21 फीसदी है.

655 new covid patient found in delhi
दिल्ली कोरोना बुलेटिन
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 9:00 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन हजार से कम नए कोरोना मामले सामने आए हैं. हालांकि कोरोना संक्रमण दर में बीते दिन की तुलना में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन यह अब भी एक फीसदी से नीचे है. अभी संक्रमण दर 0.98 फीसदी है. गौर करने वाली बात यह भी है कि सक्रिय मरीजों की दर अब तक के सबसे कम स्तर पर आकर 1.11 फीसदी हो गई है. रिकवरी दर में भी बड़ी बढ़ोतरी हुई है और सब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर 97.21 फीसदी हो गई है.

655 new covid patient found in delhi
दिल्ली कोरोना बुलेटिन

कुल आंकड़ा 6 लाख 22 हजार

शुक्रवार शाम दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 655 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 622094 हो गई है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार देखें, तो संक्रमण दर अभी 7.52 फीसदी है. मौत के मामले देखें, तो बीते दिन की तुलना में कोरोना से मौत के आंकड़े में कमी आई है.

24 घंटे में 23 की मौत

बीते 24 घंटे में 23 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह संख्या 30 थी. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 10437 गया है. कोरोना से हो रही मौत की दर अभी 1.68 फीसदी है, लेकिन बीते 10 दिनों में हुई मौत के आंकड़ों के अनुसार मौत की दर लगातार बढ़ रही है और अब यह दर 2.87 फीसदी पर पहुंच गई है.

7 हजार से कम सक्रिय मरीज

गौर करने वाली बात यह है कि लगातार बड़ी संख्या में कोरोना को मात देने वालों के आंकड़े में आज कमी आई है. लंबे समय बाद यह आंकड़ा हजार से कम है. बीते 24 घंटे के दौरान मात्र 988 लोग कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 604746 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की बात करें, तो दिल्ली में इनकी संख्या अब घटकर 6911 हो गई है.

होम आइसोलेशन में 3544 मरीज

होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का आंकड़ा भी लगातार कम हो रहा है. दिल्ली में अब यह संख्या 3544 है. वहीं, कोरोना के हॉट स्पॉट्स की संख्या अब 4965 हो गई है. कोरोना टेस्टिंग की बात करें, तो बीते 24 घंटे में 67115 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 40138 टेस्ट RT-PCR माध्यम से और 26977 एंटीजन टेस्ट हुए है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 8275838 हो गया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: हॉस्पिटल्स में 85 फीसदी, तो केयर सेंटर्स में 97 फीसदी कोरोना बेड्स खाली

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन हजार से कम नए कोरोना मामले सामने आए हैं. हालांकि कोरोना संक्रमण दर में बीते दिन की तुलना में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन यह अब भी एक फीसदी से नीचे है. अभी संक्रमण दर 0.98 फीसदी है. गौर करने वाली बात यह भी है कि सक्रिय मरीजों की दर अब तक के सबसे कम स्तर पर आकर 1.11 फीसदी हो गई है. रिकवरी दर में भी बड़ी बढ़ोतरी हुई है और सब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर 97.21 फीसदी हो गई है.

655 new covid patient found in delhi
दिल्ली कोरोना बुलेटिन

कुल आंकड़ा 6 लाख 22 हजार

शुक्रवार शाम दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 655 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 622094 हो गई है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार देखें, तो संक्रमण दर अभी 7.52 फीसदी है. मौत के मामले देखें, तो बीते दिन की तुलना में कोरोना से मौत के आंकड़े में कमी आई है.

24 घंटे में 23 की मौत

बीते 24 घंटे में 23 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह संख्या 30 थी. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 10437 गया है. कोरोना से हो रही मौत की दर अभी 1.68 फीसदी है, लेकिन बीते 10 दिनों में हुई मौत के आंकड़ों के अनुसार मौत की दर लगातार बढ़ रही है और अब यह दर 2.87 फीसदी पर पहुंच गई है.

7 हजार से कम सक्रिय मरीज

गौर करने वाली बात यह है कि लगातार बड़ी संख्या में कोरोना को मात देने वालों के आंकड़े में आज कमी आई है. लंबे समय बाद यह आंकड़ा हजार से कम है. बीते 24 घंटे के दौरान मात्र 988 लोग कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 604746 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की बात करें, तो दिल्ली में इनकी संख्या अब घटकर 6911 हो गई है.

होम आइसोलेशन में 3544 मरीज

होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का आंकड़ा भी लगातार कम हो रहा है. दिल्ली में अब यह संख्या 3544 है. वहीं, कोरोना के हॉट स्पॉट्स की संख्या अब 4965 हो गई है. कोरोना टेस्टिंग की बात करें, तो बीते 24 घंटे में 67115 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 40138 टेस्ट RT-PCR माध्यम से और 26977 एंटीजन टेस्ट हुए है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 8275838 हो गया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: हॉस्पिटल्स में 85 फीसदी, तो केयर सेंटर्स में 97 फीसदी कोरोना बेड्स खाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.