ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा के इकोविलेज हाउसिंग सोसाइटी की लिफ्ट में फंसे 6 लोग, बाल-बाल बची जान, Video वायरल

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इकोविलेज हाउसिंग सोसाइटी में एक चलती हुई लिफ्ट अचानक से झटका लगने के बाद बीच में फंस गई. इस दौरान इसमें करीब 6 लोग सवार थे, जो करीब आधा घंटे तक लिफ्ट में ही फंसे रहे. घटना शुक्रवार देर शाम की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 12:09 PM IST

लिफ्ट में फंसे लोगों को बचाया गया.

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इकोविलेज वन हाउसिंग सोसाइटी की लिफ्ट अचानक झटका लगने के बाद बीच में फंस गई. इस दौरान लिफ्ट में करीब 6 लोग सवार थे. ये लोग करीब आधा घंटे तक इसमें ही फंसे रहे. घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

लोगों को रेस्क्यू करने का वीडियो वायरल

वहीं लिफ्ट में लोगों को रेस्क्यू करने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं. ऑपरेटर उन्हें बाहर निकालने में मदद कर रहा है. टावर में रहने वाले लोगों का कहना है कि शुक्रवार देर शाम को लिफ्ट से उतरते समय समिति के टावर A2 की लिफ्ट अचानक से झटका लगने के बाद वहीं पर फंस गई. उस समय लिफ्ट में करीब 5 से 6 लोग सवार थे. अचानक से झटका लगने के बाद लिफ्ट नीचे की ओर चली गई, जिसके बाद ऊपर से तीसरी मंजिल के बीच में यह लिफ्ट फंस गई.

पहले भी हो चुकी है घटना

लोगों का कहना है कि इससे पहले भी लिफ्ट छठी मंजिल से अचानक से झटका लगने के बाद बेसमेंट में पहुंच गई थी. उस दौरान लिफ्ट में कई लोग फंसे थे. उन्होंने मेंटेनेंस और बिल्डर पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि यहां पर मोटा पैसा वसूला जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों को सुविधाएं नहीं दी जाती हैं और न ही लिफ्ट को मेंटेन किया जाता है.

लिफ्ट एक्ट लागू करने की मांग

बता दें कि बीते 3 अगस्त 2023 को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-137 में स्थित पारस टीएरा हाउसिंग सोसाइटी में लिफ्ट टूटने से एक महिला की मौत हो गई थी. इसके बाद पूरे शहर में हाउसिंग सोसाइटियों के भीतर भारी रोष व्याप्त हो गया. लिफ्ट में मरने वाली महिला की पहचान 70 वर्षीय सुशीला देवी के रूप में हुई. सोसायटी के लोगों ने महिला की मौत मामले में मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के लापरवाही बताई थी. घटना के बाद से गौतमबुद्ध नगर समेत गाजियाबाद और पूरे उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट लागू करने की मांग तेज हो गई है.

यह भी पढ़ें- Amarnath Yatra pilgrim dies: बाबा बर्फानी के दर्शन कर लौट रहा श्रद्धालु 300 फीट नीचे खाई में गिरा, मौत

लिफ्ट में फंसे लोगों को बचाया गया.

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इकोविलेज वन हाउसिंग सोसाइटी की लिफ्ट अचानक झटका लगने के बाद बीच में फंस गई. इस दौरान लिफ्ट में करीब 6 लोग सवार थे. ये लोग करीब आधा घंटे तक इसमें ही फंसे रहे. घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

लोगों को रेस्क्यू करने का वीडियो वायरल

वहीं लिफ्ट में लोगों को रेस्क्यू करने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं. ऑपरेटर उन्हें बाहर निकालने में मदद कर रहा है. टावर में रहने वाले लोगों का कहना है कि शुक्रवार देर शाम को लिफ्ट से उतरते समय समिति के टावर A2 की लिफ्ट अचानक से झटका लगने के बाद वहीं पर फंस गई. उस समय लिफ्ट में करीब 5 से 6 लोग सवार थे. अचानक से झटका लगने के बाद लिफ्ट नीचे की ओर चली गई, जिसके बाद ऊपर से तीसरी मंजिल के बीच में यह लिफ्ट फंस गई.

पहले भी हो चुकी है घटना

लोगों का कहना है कि इससे पहले भी लिफ्ट छठी मंजिल से अचानक से झटका लगने के बाद बेसमेंट में पहुंच गई थी. उस दौरान लिफ्ट में कई लोग फंसे थे. उन्होंने मेंटेनेंस और बिल्डर पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि यहां पर मोटा पैसा वसूला जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों को सुविधाएं नहीं दी जाती हैं और न ही लिफ्ट को मेंटेन किया जाता है.

लिफ्ट एक्ट लागू करने की मांग

बता दें कि बीते 3 अगस्त 2023 को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-137 में स्थित पारस टीएरा हाउसिंग सोसाइटी में लिफ्ट टूटने से एक महिला की मौत हो गई थी. इसके बाद पूरे शहर में हाउसिंग सोसाइटियों के भीतर भारी रोष व्याप्त हो गया. लिफ्ट में मरने वाली महिला की पहचान 70 वर्षीय सुशीला देवी के रूप में हुई. सोसायटी के लोगों ने महिला की मौत मामले में मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के लापरवाही बताई थी. घटना के बाद से गौतमबुद्ध नगर समेत गाजियाबाद और पूरे उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट लागू करने की मांग तेज हो गई है.

यह भी पढ़ें- Amarnath Yatra pilgrim dies: बाबा बर्फानी के दर्शन कर लौट रहा श्रद्धालु 300 फीट नीचे खाई में गिरा, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.