ETV Bharat / state

दिल्ली में 1 नवंबर से बंद हो जाएंगी योग की 590 क्लासेस, LG पर सिसोदिया ने लगाया डराने का आरोप - केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच तनातनी

दिल्ली सरकार की योगशाला क्लासेस कल यानी मंगलवार से बंद हो जाएंगी. इसकी जानकारी देते हुए डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने LG वीके सक्सेना पर तंज कसा. साथ ही इसे दिल्ली के लोगों के लिए दुखद बताया.

केजरीवाल सरकार
केजरीवाल सरकार
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 6:18 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 9:09 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच तनातनी थमने का नाम नहीं ले रही है. अब दिल्ली में ‘दिल्ली की योगशाला” बंद करने के आदेश पर एलजी और दिल्ली सरकार आमने-सामने हैं. योगशाला की क्लासेस 1 नवंबर से बंद हो जाएगी. इसकी जानकारी सोमवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दी.

उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट को रीट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि यूनिवर्सिटी का बोर्ड चाहता है कि दिल्ली के आम लोगों के लिए योगशाला चले, सरकार ने बजट भी दे रखा है, लेकिन फिर भी अफसरों को डरा-धमकाकर ‘दिल्ली की योगशाला” बंद करने का आदेश जारी करा दिया गया है. जिससे फिलहाल कल से दिल्ली के पार्कों में योग की 590 क्लास बंद हो जाएंगी.

  • दिल्ली की योगशाला को जारी रखने का मेरा प्रस्ताव मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी की मंज़ूरी के बाद LG साहब को भेजा गया था जिस पर अभी तक उन्होंने खुद कोई निर्णय नहीं लिया है.

    लेकिन इस बीच अफ़सरों से मुफ़्त योग क्लास बंद करने का निर्णय करा दिया गया है. https://t.co/SsxBPipHMY

    — Manish Sisodia (@msisodia) October 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में कैसे बढ़े नाइट लाइफ कल्चर, LG ने प्रक्रिया सरल बनाने के लिए बनाई समिति

गौर करने वाली बात है कि ट्विटर पर दिल्ली की योगशाला के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया. जिसमें लिखा गया कि साथियों 'दिल्ली की योगशाला' की क्लासेज़, कल यानी 1.11.22 से सरकारी आदेश के अनुसार बंद की जा रही है. DPSRU की BOG मीटिंग में इसे जारी रखने का निर्णय ले लिया गया, लेकिन अभी तक इसे LG से अनुमति नहीं मिली है. अगर इस संबंध में कोई सूचना आती है आपको सूचित किया जाएगा.

  • यूनिवर्सिटी का बोर्ड चाहता है कि दिल्ली के आम लोगों के लिए योगशाला चले, सरकार ने बजट भी दे रखा है, लेकिन फिर भी अफ़सरों को डरा-धमकाकर ‘दिल्ली की योगशाला” बंद करने का आदेश जारी करा दिया गया है.

    फ़िलहाल कल से दिल्ली के पार्कों में योग की 590 क्लास बंद हो जाएँगी. https://t.co/mkFOiEXYZ0

    — Manish Sisodia (@msisodia) October 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के सरदार पटेल विद्यालय के कार्यक्रम में शामिल हुए अमित शाह, पूर्व छात्रों ने जताई आपत्ति

बीते दिनों डिप्टी सीएम ने दी थी जानकारीः सिसोदिया ने बीते दिनों पहले कहा कि उन्हें बताया गया है कि 30 सितंबर को दिल्ली विज्ञान और अनुसंधान विश्वविद्यालय के संचालक मंडल की बैठक में उक्त अधिकारी के जोर डालने पर इस कार्यक्रम को बंद करने का निर्णय लिया गया है.

उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि उन्हें बताया गया कि संचालक मंडल के कई सदस्य इस कार्यक्रम को जारी रखना चाहते थे, लेकिन प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा सचिव ने उसे जारी रखने के खिलाफ सख्त रूख अपनाया.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच तनातनी थमने का नाम नहीं ले रही है. अब दिल्ली में ‘दिल्ली की योगशाला” बंद करने के आदेश पर एलजी और दिल्ली सरकार आमने-सामने हैं. योगशाला की क्लासेस 1 नवंबर से बंद हो जाएगी. इसकी जानकारी सोमवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दी.

उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट को रीट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि यूनिवर्सिटी का बोर्ड चाहता है कि दिल्ली के आम लोगों के लिए योगशाला चले, सरकार ने बजट भी दे रखा है, लेकिन फिर भी अफसरों को डरा-धमकाकर ‘दिल्ली की योगशाला” बंद करने का आदेश जारी करा दिया गया है. जिससे फिलहाल कल से दिल्ली के पार्कों में योग की 590 क्लास बंद हो जाएंगी.

  • दिल्ली की योगशाला को जारी रखने का मेरा प्रस्ताव मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी की मंज़ूरी के बाद LG साहब को भेजा गया था जिस पर अभी तक उन्होंने खुद कोई निर्णय नहीं लिया है.

    लेकिन इस बीच अफ़सरों से मुफ़्त योग क्लास बंद करने का निर्णय करा दिया गया है. https://t.co/SsxBPipHMY

    — Manish Sisodia (@msisodia) October 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में कैसे बढ़े नाइट लाइफ कल्चर, LG ने प्रक्रिया सरल बनाने के लिए बनाई समिति

गौर करने वाली बात है कि ट्विटर पर दिल्ली की योगशाला के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया. जिसमें लिखा गया कि साथियों 'दिल्ली की योगशाला' की क्लासेज़, कल यानी 1.11.22 से सरकारी आदेश के अनुसार बंद की जा रही है. DPSRU की BOG मीटिंग में इसे जारी रखने का निर्णय ले लिया गया, लेकिन अभी तक इसे LG से अनुमति नहीं मिली है. अगर इस संबंध में कोई सूचना आती है आपको सूचित किया जाएगा.

  • यूनिवर्सिटी का बोर्ड चाहता है कि दिल्ली के आम लोगों के लिए योगशाला चले, सरकार ने बजट भी दे रखा है, लेकिन फिर भी अफ़सरों को डरा-धमकाकर ‘दिल्ली की योगशाला” बंद करने का आदेश जारी करा दिया गया है.

    फ़िलहाल कल से दिल्ली के पार्कों में योग की 590 क्लास बंद हो जाएँगी. https://t.co/mkFOiEXYZ0

    — Manish Sisodia (@msisodia) October 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के सरदार पटेल विद्यालय के कार्यक्रम में शामिल हुए अमित शाह, पूर्व छात्रों ने जताई आपत्ति

बीते दिनों डिप्टी सीएम ने दी थी जानकारीः सिसोदिया ने बीते दिनों पहले कहा कि उन्हें बताया गया है कि 30 सितंबर को दिल्ली विज्ञान और अनुसंधान विश्वविद्यालय के संचालक मंडल की बैठक में उक्त अधिकारी के जोर डालने पर इस कार्यक्रम को बंद करने का निर्णय लिया गया है.

उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि उन्हें बताया गया कि संचालक मंडल के कई सदस्य इस कार्यक्रम को जारी रखना चाहते थे, लेकिन प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा सचिव ने उसे जारी रखने के खिलाफ सख्त रूख अपनाया.

Last Updated : Oct 31, 2022, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.