नई दिल्ली/नोएडा: मशहूर यूट्यूब एल्विश यादव मामले में जेल में बंद सपेरों को 54 घंटे की पुलिस रिमांड मिली है. नोएडा पुलिस अब सभी आरोपियों से पूछताछ कर करेगी. जानकारी के अनुसार, सपेरों से अहम सुराग और सबूत जुटाने के लिए पुलिस जिला सत्र न्यायालय सूरजपुर में लगातार रिमांड पर लेने के लिए कड़ी मशक्कत तीन दिनों से कर रही थी, जो गुरुवार को मजिस्ट्रेट आकृति सिंह द्वारा दे दी गई. अब सभी सपेरों को पुलिस रिमांड पर थाना सेक्टर 20 लेकर आएगी.
पुलिस इन सवालों का करेगी पूछताछ: पुलिस रिमांड पर आए सपेरे से पुलिस सांपों के पकड़ने, उनके विष निकालना और पार्टियों में विष के साथ ही सांपों के प्रयोग किए जाने के संबंध में पूछताछ करेगी. इसके अलावा किन-किन स्थानों पर रेव पार्टी की गई? सपेरे से एल्विश की कितनी बार मुलाकात हुई है? सभी सपेरे के बयान अलग-अलग रूप में दर्ज किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त अन्य साक्ष्य संकलन करने के लिए नोएडा पुलिस सभी पांच सपेरों से पूछताछ करेगी और अहम सबूत जुटाएगी.
एल्विश यादव और सपेरों की आमने-सामने पूछताछ: एल्विश यादव ने एक बार फिर पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया है. वहीं, अब एल्विश को दूसरी बार बयान देने के लिए नोटिस दी गई है, जिसमें सपेरों और यादव को आमने-सामने बैठाकर पुलिस पूछताछ कर सकती है. पुलिस रिमांड शुक्रवार सुबह 10 बजे से प्रभावित होगी, जो 54 घंटे की है. सपेरों के बयान और पुलिस के साक्ष्य संकलन के बाद ही इस पूरे मामले में नया मोड़ निकल कर सामने आएगा.
- ये भी पढ़ें: 'मुझे श्री राम पर भरोसा है' रेव पार्टी मामले में फंसने के बाद बोले एल्विश यादव, ट्वीट कर कहा-अभी और इल्जाम बाकी..
बता दें, मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव सहित 6 लोगों के खिलाफ 3 नवंबर को नोएडा के थाना सेक्टर 49 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें सांप की तस्करी, रेव पार्टी करना और सांपों के जहर को पार्टी में परोसने का आरोप लगा था. इस मामले में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पांच सपेरों को 9 सांपों के साथ गिरफ्तार किया गया था.