नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आचार संहिता उल्लंघन पर चुनाव आयोग की ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. बीते 6 जनवरी को यहां विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू की गई थी. जिसके बाद से अब तक इसके उल्लंघन की कुल 501 शिकायतें दर्ज की जा चुकी है. 2015 की तुलना में इस बार के उल्लंघन कहीं ज्यादा है.
आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, आचार संहिता उल्लंघन मामले में डिफेसमेंट ऑफ पब्लिक प्रॉपर्टी के तहत अब तक कुल 476 एफआईआर दर्ज की गई है. जबकि प्राइवेट प्रॉपर्टी के लिए चार मामले दर्ज हुए हैं.
AAP के खिलाफ सबसे ज्यादा शिकायतें
इसी तरह आचार संहिता उल्लंघन को लेकर कुल 501 शिकायतें हैं. जिसमें 485 एफआईआर जबकि 16 डीडी एंट्री है. गौर करने वाली बात है कि इसमें सबसे अधिक शिकायतें आम आदमी पार्टी के खिलाफ हैं. जिनकी कुल संख्या 24 है. वहीं कांग्रेस के खिलाफ 12 और बीजेपी के खिलाफ 6 शिकायतें हैं.
अन्य मामलों में भी कार्रवाई
जानकारी में बताया गया कि आर्म्स एक्ट के तहत अब तक कुल 323 एफ आई आर दर्ज की जा चुकी है. जिसमें 347 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. 1 फरवरी तक यहां 160 किलो नारकोटिक्स और ड्रग्स सीज किए गए हैं. अन्य मामलों में भी यहां 21 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें से पांच एफआईआर मिस यूज ऑफ व्हीकल, वायलेशन ऑफ लाउडस्पीकर, इलीगल मीटिंग और ग्रिटिफिकेशन ऑफ इलेक्टर्स के तहत दर्ज की गई हैं.
साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में देखें तो इस बार आचार संहिता उल्लंघन के कहीं अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की रणबीर सिंह के मुताबिक उल्लंघनकर्ताओं को बख्शा नहीं जा रहा है और सभी लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.