ETV Bharat / state

दिल्ली में आज से प्रगति मैदान में 41वें ट्रेड फेयर की होगी शुरुआत, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे उद्घाटन - दिल्ली के प्रगति मैदान में 41वां व्यापार मेला

दिल्ली के प्रगति मैदान में सोमवार से ट्रेड फेयर का आगाज (trade fair begins in Delhi) शुरु हो गया है. इस मेले का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे. मेले में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, बहरीन, बेलारूस, ईरान, नेपाल, थाईलैंड, टर्की, यूएई व यूके भाग लेंगे.

ट्रेड फेयर
ट्रेड फेयर
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 9:43 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान में सोमवार से ट्रेड फेयर का आगाज शुरु हो (trade fair begins in Delhi) गया है. शाम 4 बजे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल 41वें ट्रेड फेयर का उद्घाटन करेंगे. बताते चले कि यह मेला आज से लेकर 27 नवंबर तक चलेगा. इंडिया ट्रेड प्रोमोशन आर्गनाइजेशन (आईटीपीओ) के तत्वावधान में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया है.


इस बार ट्रेड फेयर की थीम वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल है. शुरू के चार दिन बिजनेस क्लास के लिए होंगे और इसके बाद आम जनता के लिए यह मेला खोला जाएगा. इस बार ट्रेड फेयर का आयोजन 73 हजार वर्ग मीटर में किया जा रहा है. जिसमें करीब 2500 प्रतिभागी भाग लेंगे. ट्रेड फेयर में करीब 29 राज्य व सभी 8 केंद्रशासित प्रदेश भाग लेंगे. वहीं इस मेले में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, बहरीन, बेलारूस, ईरान, नेपाल, थाईलैंड, टर्की, यूएई व यूके भाग लेंगे.

ट्रेड फेयर में इस साल फोकस स्टेट यूपी व केरल को बनाया गया है. जबकि पार्टनर स्टेट इस साल तीन होंगे. जिनमें बिहार, झारखंड व महाराष्ट्र को शामिल किया गया है. इसके अलावा एक थीम पवेलियन भी बनाया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री के सपनों को साकार होते संभावनाओं को दर्शाया जाएगा.

व्यस्कों के लिए नान वीकेंड डेज में 80 रुपए व वीकेंड डेज में 150 रुपए है. वीकेंड व राजपत्रित अवकाश में बच्चों का टिकट 60 रुपए व अन्य दिनों में 40 रुपए रखा गया है. सीनियर सिटीजन व दिव्यांगों की इंट्री मुफ्त होगी. बी2बी सीजन टिकट 5 दिनों की 1800 रुपए की होगी. सीजन टिकट नॉन बी2बी 9 दिनों की 800 रुपए की होगी. एग्जिबिटर्स को 14 दिनों की टिकट के 2000 रुपए देने होंगे.

ये भी पढें: दिल्ली निर्वाचन आयोग की इस प्रतियोगिता में हिस्सा लें और जीतें इनाम


इस बार ट्रेड फेयर की टिकट के लिए दो मेट्रो स्टेशन की संख्या में इजाफा किया गया है, जिसमें ग्रे लाइन पर ढांसा बस स्टैंड व एयरपोर्ट लाइन पर द्वारका सेक्टर 21 शामिल हैं. गत वर्ष की तरह इस साल भी 67 मेट्रो स्टेशनों से ट्रेड फेयर की टिकट लिए जा सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान में सोमवार से ट्रेड फेयर का आगाज शुरु हो (trade fair begins in Delhi) गया है. शाम 4 बजे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल 41वें ट्रेड फेयर का उद्घाटन करेंगे. बताते चले कि यह मेला आज से लेकर 27 नवंबर तक चलेगा. इंडिया ट्रेड प्रोमोशन आर्गनाइजेशन (आईटीपीओ) के तत्वावधान में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया है.


इस बार ट्रेड फेयर की थीम वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल है. शुरू के चार दिन बिजनेस क्लास के लिए होंगे और इसके बाद आम जनता के लिए यह मेला खोला जाएगा. इस बार ट्रेड फेयर का आयोजन 73 हजार वर्ग मीटर में किया जा रहा है. जिसमें करीब 2500 प्रतिभागी भाग लेंगे. ट्रेड फेयर में करीब 29 राज्य व सभी 8 केंद्रशासित प्रदेश भाग लेंगे. वहीं इस मेले में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, बहरीन, बेलारूस, ईरान, नेपाल, थाईलैंड, टर्की, यूएई व यूके भाग लेंगे.

ट्रेड फेयर में इस साल फोकस स्टेट यूपी व केरल को बनाया गया है. जबकि पार्टनर स्टेट इस साल तीन होंगे. जिनमें बिहार, झारखंड व महाराष्ट्र को शामिल किया गया है. इसके अलावा एक थीम पवेलियन भी बनाया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री के सपनों को साकार होते संभावनाओं को दर्शाया जाएगा.

व्यस्कों के लिए नान वीकेंड डेज में 80 रुपए व वीकेंड डेज में 150 रुपए है. वीकेंड व राजपत्रित अवकाश में बच्चों का टिकट 60 रुपए व अन्य दिनों में 40 रुपए रखा गया है. सीनियर सिटीजन व दिव्यांगों की इंट्री मुफ्त होगी. बी2बी सीजन टिकट 5 दिनों की 1800 रुपए की होगी. सीजन टिकट नॉन बी2बी 9 दिनों की 800 रुपए की होगी. एग्जिबिटर्स को 14 दिनों की टिकट के 2000 रुपए देने होंगे.

ये भी पढें: दिल्ली निर्वाचन आयोग की इस प्रतियोगिता में हिस्सा लें और जीतें इनाम


इस बार ट्रेड फेयर की टिकट के लिए दो मेट्रो स्टेशन की संख्या में इजाफा किया गया है, जिसमें ग्रे लाइन पर ढांसा बस स्टैंड व एयरपोर्ट लाइन पर द्वारका सेक्टर 21 शामिल हैं. गत वर्ष की तरह इस साल भी 67 मेट्रो स्टेशनों से ट्रेड फेयर की टिकट लिए जा सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.