ETV Bharat / state

दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का दिखा असर, 2021 कैदियों ने किया आत्मसमर्पण

author img

By

Published : Apr 9, 2023, 8:08 AM IST

कोरोना की वजह से पैरोल पर छोड़े गए कैदियों में से अभी तक 2021 कैदियों ने सरेंडर किया है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किए आदेश की 8 अप्रैल को मियाद पूरी हो गई है. ऐसे में बीते दिन तिहाड़ जेल के बाहर कैदियों की भारी भीड़ देखी गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कैदियों के आत्मसमर्पण का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को भी देर शाम तक कैदियों के तिहाड़ जेल वापस लौटने का क्रम जारी रहा. तिहाड़ जेल प्रशासन से दी गई जानकारी के अनुसार अब तक 2021 कैदियों ने आत्मसमर्पण किया है.

सभी जेलों में कैदियों ने किया आत्मसमर्पण: जेल प्रशासन के अनुसार इनमें से 1495 कैदी अंडर ट्रायल हैं, जबकि 526 सजायाफ्ता कैदी हैं. 8 अप्रैल को 253 कैदियों ने सरेंडर किया. जिसमें से 250 अंडर ट्रायल कैदी हैं, जबकि 3 सजायाफ्ता हैं. जेल प्रशासन के अनुसार 253 में से 177 अंडर ट्रायल कैदी और दो सजायाफ्ता ने तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण किया है. वहीं, रोहिणी जेल में 36 अंडर ट्रायल कैदियों ने आत्मसमर्पण किया, जबकि यहां सरेंडर करने वालों में सजायाफ्ता एक ही मुजरिम है और मंडोली जेल में 37 अंडर ट्रायल कैदियों ने आत्मसमर्पण किया है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का दिखा असर:जेल प्रशासन के अनुसार दिल्ली की सभी 16 जेल को मिलाकर अब तक कुल 2021 कैदियों ने आत्मसमर्पण किया, जबकि लगभग 2000 कैदी अभी भी बाहर ही हैं, जिन को वापस जेल लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. पिछले दो दिनों में इतनी बड़ी संख्या में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कैदियों ने आत्मसमर्पण किया है.
कोरोना की वजह से कैदी हुए थे रिहा: यह वैसे कैदी हैं, जिन्हें कोरोना काल में जेल में फैले कोरोना को देखते हुए एहतियात के तौर पर पैरोल पर छोड़ दिया गया था, लेकिन इतने लंबे अरसे के बाद भी अलग-अलग सजाओं में बंद ये कैदी वापस जेल नहीं आ रहे थे. इसके बाद जेल प्रशासन ने कोर्ट का रुख किया. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 4000 से अधिक ऐसे कैदियों को वापस सरेंडर करने के लिए 8 अप्रैल तक का समय दिया था.

ये भी पढ़ें: Sex Racket In Spa : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो युवती गिरफ्तार

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कैदियों के आत्मसमर्पण का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को भी देर शाम तक कैदियों के तिहाड़ जेल वापस लौटने का क्रम जारी रहा. तिहाड़ जेल प्रशासन से दी गई जानकारी के अनुसार अब तक 2021 कैदियों ने आत्मसमर्पण किया है.

सभी जेलों में कैदियों ने किया आत्मसमर्पण: जेल प्रशासन के अनुसार इनमें से 1495 कैदी अंडर ट्रायल हैं, जबकि 526 सजायाफ्ता कैदी हैं. 8 अप्रैल को 253 कैदियों ने सरेंडर किया. जिसमें से 250 अंडर ट्रायल कैदी हैं, जबकि 3 सजायाफ्ता हैं. जेल प्रशासन के अनुसार 253 में से 177 अंडर ट्रायल कैदी और दो सजायाफ्ता ने तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण किया है. वहीं, रोहिणी जेल में 36 अंडर ट्रायल कैदियों ने आत्मसमर्पण किया, जबकि यहां सरेंडर करने वालों में सजायाफ्ता एक ही मुजरिम है और मंडोली जेल में 37 अंडर ट्रायल कैदियों ने आत्मसमर्पण किया है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का दिखा असर:जेल प्रशासन के अनुसार दिल्ली की सभी 16 जेल को मिलाकर अब तक कुल 2021 कैदियों ने आत्मसमर्पण किया, जबकि लगभग 2000 कैदी अभी भी बाहर ही हैं, जिन को वापस जेल लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. पिछले दो दिनों में इतनी बड़ी संख्या में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कैदियों ने आत्मसमर्पण किया है.
कोरोना की वजह से कैदी हुए थे रिहा: यह वैसे कैदी हैं, जिन्हें कोरोना काल में जेल में फैले कोरोना को देखते हुए एहतियात के तौर पर पैरोल पर छोड़ दिया गया था, लेकिन इतने लंबे अरसे के बाद भी अलग-अलग सजाओं में बंद ये कैदी वापस जेल नहीं आ रहे थे. इसके बाद जेल प्रशासन ने कोर्ट का रुख किया. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 4000 से अधिक ऐसे कैदियों को वापस सरेंडर करने के लिए 8 अप्रैल तक का समय दिया था.

ये भी पढ़ें: Sex Racket In Spa : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो युवती गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.